केरल में मनाये जाने वाले ओणम त्योहार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दी गई बधाई के बाद बवाल खड़ा हो गया है। शाह ने बधाई तो दी, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने बधाई दी, उसे केरलवासियों ने अपना और अपने त्योहार का अपमान करार दिया है।
ओणम जिस दिन शुरू हुआ है, उसी दिन वामन जयंती भी मनाई जाती है। आरएसएस द्वारा मलयालम भाषा में प्रकाशित मुख पत्र केसरी में यह लिखा गया है कि वामन अवतार के उपलक्ष्य में ही ओणम त्योहार मनाया जाता है तो वहीं शाह ने भी बधाई के लिये जिस तस्वीर का उपयोग किया है उसमें असुरों के राजा महाबली के सिर पर वामन पैर रखे हुये दिखाई दे रहे है। इसे लेकर केरल में विवाद खड़ा हो गया है। शाह की बधाई और केसरी में छपे लेख को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी व संघ पर निशाना साधा है।
शाह को लेकर अब बीजेपी ने सफाई दी है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि शाह ने केरल के लोगों को नहीं बल्कि उन लोगों को बधाई दी है, जो वामन जयंती मनाते है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में भगवान वामन की जयंती मनाई जाती है।
आप सभी को "वामन जयंती" की हार्दिक शुभकामनाएं | pic.twitter.com/y4A5412mvM
— Amit Shah (@AmitShah) September 13, 2016