VIDEO: लाख कोशिशों के बावजूद अमित शाह के हाथों बच्ची ने BJP की टोपी पहनने से किया इनकार, यूजर्स ने ऐसे लिए मजे, देखें वीडियो

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार (30 मार्च) को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर किया। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस दौरान मौजूद थे। शाह ने गांधीनगर जिला कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी एस के लंगा को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इससे पहले दिन में शाह ने अहमदाबाद में राजग नेताओं के साथ एक रैली को संबोधित किया और एक रोड शो भी किया।

नामांकन से पहले अहमदाबाद में सरदार पटेल चौक पर आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि गांधीनगर सीट पर पी वी मावलकर, आडवाणी जी और अटल जी जैसे लोग सांसद रहे हैं और उनका सौभाज्ञ कि इसी क्षेत्र से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। वह देश के सबसे विकसित इस क्षेत्र में आडवाणी जी की विरासत को विनम्रता से आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि वह इस क्षेत्र के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के भी पांच बार विधायक रह चुके हैं।

इस बीच बीजेपी अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अमित शाह एक छोटी बच्ची को बीजेपी की टोपी पहनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उस मासूम बच्ची ने शाह के हाथों कथित तौर पर बीजेपी टोपी पहनने से इनकार कर दिया। वीडियो के मुताबिक, शाह ने बच्ची को कई बार बीजेपी की टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन उनके लाख कोशिशों के बावजूद भी उसने इसे पहनने से इनकार कर दिया।

शाह को असफल होता देख वहां मौजूद एक महिला भी बच्ची को बीजेपी की टोपी पहनाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली। बाद में बच्ची को उस महिला को उसकी ही सफेद टोपी पहनानी पड़ी। जब उसे दूसरी टोपी पहनाई जाती है तो बच्ची ने उसे खुशी खुशी पहन ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बच्ची का वीडियो शेयर कर बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधा है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर जमकर मजे ले रहे हैं।

देखिए, कुछ मजेदार ट्वीट्स:

रैली को संबोधित करने के बाद शाह ने एक बड़ा रोड शो किया। चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शाह का अभिनंदन किया। राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल, विजय रूपाणी, गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल एक खुले वाहन में रोड शो के दौरान शाह के साथ मौजूद थे। यह रोड शो अहमदाबाद के नरानपुरा क्षेत्र में सरदार पटेल की प्रतिमा से शुरू हुई थी।

शाह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में 2014 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। रोड शो घाटलोडिया के प्रभात चौक पर समाप्त हुआ। इसके बाद शाह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गांधीनगर गए। बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 1998 से लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे थे। इस बार शाह इस सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं।

Previous articleIndian couple with two children stabbed in Munich, husband dies
Next articleBJP’s Tejasvi Surya gets injunction against 49 media platforms including Arnab Goswami’s Republic TV amidst allegations of being womaniser, wife beater