बिहार में सरकार गठन के बाद पहली बार अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत के आसार

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज सुबह नाश्ते पर मुलाकात की और माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों ने अगले वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह रांची से सुबह पटना पहुंचे और हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शाह का बिहार दौरा पिछले साल राज्य में हुई राजनीतिक उठा पटक के बाद पहली बार हो रहा है जिसमें जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार राजद और कांग्रेस का साथ छोड़ कर एनडीए में शामिल हो गए थे।

अमित शाह ने संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब नहीं दिया और सीधे गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार के पार्टी के प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र यादव और राय मौजूद थे।

सुबह नाश्ते के दौरान हुई इस मुलाकात में उन्हें पोहा, सत्तू से बने बिहार के व्यंजन, फल, लस्सी और छाछ परोसे गये।एक दिन के इस दौरे में शाह का पार्टी पदाधिकारियों और रात के भोजन के दौरान दोबारा कुमार से मिलने का कार्यक्रम है।

बीजेपी नेता के बिहार दौरे और मुख्यमंत्री से मुलाकात से लोकसभा चुनावों के लिए भगवा पार्टी और जद(यू) के बीच सीटों के समझौते पर व्यापक समझ बनने की उम्मीद है।

 

 

Previous articleEngland’s dream run in World Cup ends after 2-1 defeat by Croatia
Next articleयोगेंद्र यादव के समर्थन में आए अरविंद केजरीवाल, PM मोदी पर साधा निशाना