केंद्र सरकार के विवादित नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर धरना दे रहे किसानों को 70 दिन से अधिक समय हो गए हैं और अब किसानों को पूरी दुनिया से समर्थन मिलने लगा है। हाल ही में अमेरिकी सिंगर रिहाना, मिया खलीफा, मीना हैरिस और ग्रेटा थनबर्ग समेत कई हॉलीवुड सितारों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट के बाद अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एकता को बनाए रखने और प्रचार के खिलाफ रहने की भी सलाह दी।
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इसपर अपनी राय रखी है। तापसी ने कहा कि, अगर महज एक ट्वीट से आपकी एकता पर आंच आती है, तो आपको सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रोपैगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
हालांकि, इतने सारे बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज के ट्वीट करने के बाद भी अभी तक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोई ट्वीट नहीं किया है बल्कि उन्होंने घुमा-फिरा कर एक ट्वीट किया है जिसके कारण लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं आखिर वह किसे सपोर्ट कर रहे हैं, किसानों को या सरकार को? वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि, आप भी कभी कुछ बोल लो कब तक पैसे कमाने के लालच में रहोगे, क्या आपको हिंदुस्तान से प्यार नही है?
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा था, “तर्क का जवाब तो तर्क में दिया जा सकता है, पर विश्वास का जवाब तर्क के पास नहीं है।”
T 3803 –
"तर्क का जवाब तो तर्क में दिया जा सकता है
पर विश्वास का जवाब तर्क के पास नहीं है। " ~ Ef ViBayou can give an answer to an argument with an argument ;
but an answer to trust does not lie with argument— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 3, 2021
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोग अमिताभ बच्चन से सीधे-सीधे शब्दों में ट्वीट किए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कुछ का ऐसा भी मानना है कि अमिताभ दबे शब्दों में सरकार का सपोर्ट कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
आप भी कभी कुछ बोल लो, कब तक पैसे कमाने के लालच में रहोगे, कुछ दिन बाद ये काम नहीं आएगा, ज़िंदा दिली रहिए या मोबाइल के कॉलर ट्यून बन के ही रहना है, जब देश पर बाहरी तत्वों को आगमन होता है तो कम से कम देश हित में बोलिए जो अच्छा हो
— Nandan Mishra (@NandanM60958081) February 4, 2021
बच्चन जी आप देश में फ़िल्मी महानायक हो विदेश के फ़िल्मी लोग भारत के ख़िलाफ़ बोल रहे है आप शांत है इतने बड़े सेकूलर है कि देश के ख़िलाफ़ जो बोल रहे उनके लिये भी लिखने में शर्म आ रही है देश की जनता ही महानायक बनायी थी अब वह समझ गई है क्या हो
— Mithlesh Pandey (@Mithles12609250) February 4, 2021
सर.. हमारे देश के खिलाप लिखनेवाले विदेशी स्टार रिहाना,ग्रेटा थंडर और मियां खलिपा के विरुध्द कुछ ट्विट कीजीए ना..! कब तक हम आपके भाषण ट्वीटर पर पढते रहेंगे ? क्या आपको हिंदुस्तान से प्यार नही है ? सिर्फ हिंदुस्तान के पैसो से कबतक प्यार करते रहेंगे..?
सर.. मै आपका अभागी फैन हूं ।— Sanjay Patil… (@sanjay371975) February 4, 2021
अब भी आपको विश्वास है कि पेट्रोल के दाम 58/- लीटर से नीचे आएंगे!
अच्छा इसलिए ही आप भावों पर ट्वीट नहीं करते क्या मतलब तर्क वितर्क करने से।?— Raj Kumar Swami (किसान मेरा भगवान) (@swamiraj636) February 3, 2021
अब आपका उपदेश नौटंकी लगता है सर!ऐसी ज्ञान भरी बातें आपके मुंह से चुभता है
— Kala Chaturvedi (@kala_chaturvedi) February 4, 2021
साईं इतना दीजिए जामे कुटुंब समाय ।
मैं भी भुखा ना रहूं साधु ने भुखा जाए ।।इतना भी मत दे देना कि IT छुपाने के लिए अपने जमीर से सौदा करना पड़े।।
— anAqamar (@ANAYATULLAHQAM) February 3, 2021