“आप भी कभी कुछ बोल लो कब तक पैसे कमाने के लालच में रहोगे, क्या आपको हिंदुस्तान से प्यार नही है?”: किसान आंदोलन पर मचे सियासी घमासान के बीच अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर बोले यूजर्स

0

केंद्र सरकार के विवादित नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर धरना दे रहे किसानों को 70 दिन से अधिक समय हो गए हैं और अब किसानों को पूरी दुनिया से समर्थन मिलने लगा है। हाल ही में अमेरिकी सिंगर रिहाना, मिया खलीफा, मीना हैरिस और ग्रेटा थनबर्ग समेत कई हॉलीवुड सितारों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट के बाद अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एकता को बनाए रखने और प्रचार के खिलाफ रहने की भी सलाह दी।

अमिताभ बच्चन

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इसपर अपनी राय रखी है। तापसी ने कहा कि, अगर महज एक ट्वीट से आपकी एकता पर आंच आती है, तो आपको सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रोपैगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।

हालांकि, इतने सारे बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज के ट्वीट करने के बाद भी अभी तक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोई ट्वीट नहीं किया है बल्कि उन्होंने घुमा-फिरा कर एक ट्वीट किया है जिसके कारण लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं आखिर वह किसे सपोर्ट कर रहे हैं, किसानों को या सरकार को? वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि, आप भी कभी कुछ बोल लो कब तक पैसे कमाने के लालच में रहोगे, क्या आपको हिंदुस्तान से प्यार नही है?

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा था, “तर्क का जवाब तो तर्क में दिया जा सकता है, पर विश्वास का जवाब तर्क के पास नहीं है।”

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोग अमिताभ बच्चन से सीधे-सीधे शब्दों में ट्वीट किए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कुछ का ऐसा भी मानना है कि अमिताभ दबे शब्दों में सरकार का सपोर्ट कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleट्विटर ने डिलीट किए कंगना रनौत के ट्वीट्स, बताया नियमों का उल्लंघन
Next articleकंगना रनौत के ट्वीट पर तापसी पन्नू ने किया पलटवार, दिया मुंहतोड़ जवाब