अमर सिंह को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, सपा की आंतरिक कलह के कारण लिया गया फैसला

0

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को हालिया कुछ गतिविधियों के बाद खतरे की आशंका के चलते केंद्र सरकार ने केंद्रीय अर्धसैनिक कमांडो वाला ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया है।

यह फैसला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के आंतरिक कलह की पृष्ठभूमि में किया गया है।अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार रात इस संबंध में एक आदेश जारी किया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी संभालने को कहा।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘हालिया गतिविधियों के मद्देनजर (अमर सिंह को) खतरे की आशंका है.’ हालांकि एजेंसियों ने खतरे के संबंध में ज्यादा ब्योरा नहीं दिया।

सपा नेता मुलायम सिंह यादव के करीबी अमर सिंह के सुरक्षा घेरे में सीआईएसएफ के दो दर्जन सशस्त्र कमांडो की टुकड़ी ‘जेड’ सुरक्षा घेरे के तहत होगी और उत्तर प्रदेश में उनके दौरों के समय उनके साथ यह सुरक्षा घेरा पूरे वक्त रहेगा। जब वह दिल्ली में होंगे तो दिल्ली पुलिस की छोटी सी टीम उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल सकती है।

भाषा की खबर के अनुसार, सपा नेता मुलायम सिंह से कुछ दिन तक संबंधों में तनाव रहने के बाद अमर सिंह फिर से उनके करीब आ गए और मई में पार्टी के राज्यसभा सांसद बनाए गए थे। समाजवादी पार्टी के नियंत्रण को लेकर मुलायम और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच गतिरोध के दौरान अमर सिंह फिर से खबरों में आ गए हैं।

Previous articlePetrol pumps defer decision to not accept card payments
Next articleपीएम मोदी डिग्री विवाद : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी को सीआईसी ने दिया 1978 के रिकॉर्ड दिखाने का निर्देश