AAP में घमासान तेज: सौरभ भारद्वाज के बयान पर अलका लांबा ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा

0

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता व चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा को लेकर AAP में जारी मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आप और विधायक अलका लांबा के बीच चल रही नोक-झोंक अब खुलकर सामने आ गई है। खुद से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी में कई ऐसी वजह हैं जिनके लिए उन्हें आप से अलग हो जाना चाहिए, लेकिन वह जनप्रतिनिधि की तरह अपनी सेवाएं जारी रखना चाहती हैं।

अलका लांबा
फाइल फोटो: अलका लांबा

दरअसल, हाल ही में अलका लांबा ने दावा किया कि उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वाट्सएप्प ग्रुप से हटा दिया गया है और सीएम केजरीवाल ने रविवार को ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत हो रही है। लांबा ने कहा कि उन्होंने आप नेतृत्व को एक संदेश भेज कर यह पूछा है कि वह उनके प्रति अपना रूख स्पष्ट करें।

अलका लांबा के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पार्टी की उनको निकालने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा, “वह (लाम्बा) पार्टी छोड़ना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए वजह तलाश रही हैं।” उन्होंने कहा, “पार्टी को उन्हें निकालने की कोई मंशा नहीं है। एक पार्टी के लिए लोगों को निलंबित करना बहुत सहज है। हमने निलंबन के बाद भी लोगों को वापस लिया है, जब उनमें बदलाव देखा है।”

सौरभ भारद्वाज के बयान पर अलका लांबा ने पलटवार किया है। खुद से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, “कारण खोजने की मुझे ही नही बल्कि बहुत से दूसरे MLAs को भी कोई जरूरत नही है। पहले से ही बहुत से ऐसे कारण मौजूद होने के बावजूद भी मेरी तरह दूसरे MLAs आज भी पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसे ही MLAs की कमज़ोरी समझा जा रहा है। जनप्रतिनिधि के तौर पर मैं जानता के लिये अपनी सेवाएं जारी रखूँगी।”

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी ने विधायक अलका लांबा से उनकी विधायकी और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा मांगा था। हालांकि, बाद में आप ने इस दावे को खारिज कर दिया था।

Previous articleप्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस मुख्यालय में मिला कमरा, राहुल गांधी बोले- ‘सिर्फ यूपी ही नहीं राष्ट्रीय राजनीति में भी अहम भूमिका निभाएंगी उनकी बहन’
Next articleAAP’s internal war intensifies as Alka Lamba lashes out at party leadership