बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गए है और लोग उनकी जमकर अलोचना कर रहें है। बता दें कि अक्षय कुमार अक्सर अपनी गलतफहमियों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते है।
FILE PHOTO: AFPदरअसल, अक्षय कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय दर्शकों के एक समूह को संबोधित करते हुए वादा कर रहें है कि वो जब भी बॉलीवुड से रिटायर होंगे तो अपने घर कनाडा लौट आएंगे। वीडियो में वह कह रहें है कि, ‘मुझे तुम्हें एक बात बतानी चाहिए, यह मेरा घर है। टोरोंटो मेरा घर है और जब वह इंडस्ट्री (बॉलीवुड) से रिटायर होंगे, तब मैं यहीं (बसने के लिए) आउंगा।
बता दें कि अक्षय कुमार का यह वीडियो ऐसे समय में सामने में आया है जब अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के देश में कथित तौर पर बढ़ रही अहिष्णुता पर एक बयान दिया है और उनके इस बयान पर हंगामा मचा हुआ है। अक्षय कुमार अपने इस बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए है।
एक यूजर ने लिखा, “नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान का टिकट भेजने वालों एक और टिकट इंतज़ाम कर लीजिए, मीडियाकर्मी भी इसे डिबेट में शामिल कर ले।” वहीं, पत्रकार सौरभ शुक्ला ने लिखा, अगर यह बात किसी खान या शाह ने कही होती, तो भक्त से लेकर मंत्री तक उन्हें गद्दार घोषित कर देते। शुक्ला ने ट्विटर पर अभिनेता अनुपम खेर को भी टैग करते हुए लिखा, साहब कुछ ग़ौर फ़र्माइए हम सब इंतज़ार कर रहे हैं..।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार कह रहे हैं ‘टोरोंटो मेरा घर है और रिटायर होने के बाद में यहीं रहने आऊँगा’। अरे कोई हंगामा क्यूँ नहीं हो रहा? कोई टिकट नहीं भेज रहा उन्हें? पुतले वुतले क्यूँ नहीं फूंके जा रहे? इतना सन्नाटा क्यूँ है भाई? बड़ी नाइंसाफ़ी है रे बाबा।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
अक्षय कुमार कह रहे हैं "टोरोंटो मेरा घर है और रिटायर होने के बाद में यहीं रहने आऊँगा"।
नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान का टिकट भेजने वालों एक और टिकट इंतज़ाम कर लीजिए, मीडियाकर्मी भी इसे डिबेट में शामिल कर ले।#NaseeruddinShah pic.twitter.com/HwG9pISAqd
— Dr Nehal Vaidya (@DrNehalVaidya) December 25, 2018
Agar yahi baat kisi Khan ya Shah ne kahi hoti to ab to tak Bhakton se lekar mantri tak Gaddar kehte .@AnupamPKher saheb kuch ग़ौर फ़र्माइए हम सब इंतज़ार कर रहे हैं.. https://t.co/XCSLXhT1OC
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) December 24, 2018
अक्षय कुमार कह रहे हैं ‘टोरोंटो मेरा घर है और रिटायर होने के बाद में यहीं रहने आऊँगा’।
अरे कोई हंगामा क्यूँ नहीं हो रहा? कोई टिकट नहीं भेज रहा उन्हें? पुतले वुतले क्यूँ नहीं फूंके जा रहे? इतना सन्नाटा क्यूँ है भाई?बड़ी नाइंसाफ़ी है रे बाबा ?
— Farah khan (@farah17khan) December 24, 2018
क्यों की अक्षय कुमार मुस्लिम नहीं है वाह मोदी के सपोर्टर हैं भक्त को वाह देश भक्ति लगती यही बात आमिर खान सलमान खान। यकोई दूसरा मुस्लिम बोला होता तो अबतक टीवी एंकर और भक्त लोग की लाइन लग गाई होती देश दारोही बताने में कोई टिकट लिया। नहीं
अंजना सर्डन सुधीर यह सब कहां है सोगाए https://t.co/NVfx5Z4yZc— Hafiz Mohammed (@hafiz2004) December 25, 2018
Is liye bawaaal nahi ho raha kyonki Akshay Kumar BJP sympathiser honge…Saurabh Sir pata kariye kya yeh sach hai
— Abhigyan Prakash (@Abhigyan_AP) December 24, 2018
यही बात अक्षय कुमार ने भी कही की वो रिटायरमेंट के बाद टोरेंटो रहेगा क्यो इंडिया अब रहने के लायक नही है क्या
और कहा तो मोदी जी ने भी था कि उन्हें खतरा है तब कोई क्यो नही बोला भाई जब देश का pm सुरक्षित नही है तो और बाकी लोगो का क्या होगा भाई।— Shakeel Raza (@ShakeelRaza7867) December 25, 2018
अरे ये तो वही अक्षय कुमार है जो सबको देशभक्ति की नसीहत देते फिरते हैं पर खुद अपना घर टोरंटो बता रहे हैं! इतना ही नहीं सारा माल-असबाब लेकर भारत छोड़ने की बात कर रहे हैं! https://t.co/A5Gody9aEY
— IMRAN SHAIKH (@imran_2070) December 25, 2018