बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म मिशन मंगल इस 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मिशन मंगल का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के हिंदी प्रोमो के बाद अब इसके बंगाली प्रोमो भी सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहें है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरभ गांगुली ने फिल्म के बंगाली प्रोमो वर्जन देखा और उसकी जमकर तारीफ की।
सौरभ गांगुली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मिशन मंगल का बंगाली प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘टीम मिशन मंगल इन मजबूत महिलाओं की ताकत, साहस, छवि और जज्बे को सलाम करती है, जो ये विश्वास करती हैं कि आकाश अंत नहीं है।’ अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने बंगाली प्रोमो का लिंक भी शेयर कर इसे देखने को कहा है।
Team #MissionMangal salutes the strength, courage, grace and the spirit of these strong
women who believe that the sky is not the limit! Baangla e promo dekhun.https://t.co/3pzJK94hm7@AkshayKumar @taapsee @SonakshiSinha @vidya_balan @menennithya@IamKirtiKulhari— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 2, 2019
सौरव गांगुली के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद दादा, विज्ञान की भाषा यूनिवर्सल है। इसका कोई धर्म नहीं, कोई रंग नहीं, कोई जेंडर नहीं, कोई सीमा नहीं। विज्ञान की इन अद्भुत महिलाओं को मेरी ओर से छोटा सा सम्मान। मेरी किसी भी प्रकार की गलतियों के लिए मुझे क्षमा करें।’
Thank you dada.
The language of science is universal. It has no religion. No colour. No gender. No boundaries. Here’s my small tribute to the amazing women in science. Please do forgive me for any errors ?? https://t.co/XGg1fj0AIN— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2019
मिशन मंगल के प्रोमो में अक्षय ने ‘ये सिंदूर दूर तक जाएगा’ टाइटल की कविता सुनाई है। इसे हिंदी और बंगाली के अलावा गुजराती, मराठी और पंजाबी में रिलीज किया गया है। अक्षय ने जिस तरह इस कविता के जरिए महिला सशक्तिकरण में फिल्म के योगदान को दर्शाया है वह काबिल-ए-तारीफ है। अलग-अलग भाषाओं में फिल्म के इस प्रोमो को सौरभ गांगुली के अलावा एक्टर परेश रावल, गिप्पी ग्रेवाल, रितेश देशमुख सहित अन्य स्टार्स ने सराहना की है।
Is there anything this man can’t do…. @AkshayKumar’s Marathi is simply amazing….. एक नंबर!!!! कडककककक!!!! And cheers to the women behind #MissionMangal! Bagha Marathi Madhe.https://t.co/EfVyyTSoxz @taapsee @sonakshisinha @vidya_balan @MenenNithya @IamKirtiKulhari
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 2, 2019
Such a sheer delight to listen to Nations Darling @akshaykumar speaking shudh and phonetically correct Gujarati ! on behalf of all the Gujaratis we wish him a great success with his MISSION and we hope that he must do atleast one Gujarati movie ! Jai Hind ! pic.twitter.com/kN3TnbwK8k
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 2, 2019
बता दें कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म मिशन मंगल इस 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मंगल ग्रह पर भारत के पहुंचने की इस कहानी में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी के साथ कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं। वहीं मिशन मंगल का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।