राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

राजस्थान पुलिस ने आज पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों के कार्य निष्पादन में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में झुंझुंनू जिले में गिरफ्तार किया है।

भाषा की खबर के अनुसार,झुंझुंनू जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व गुढ़ा के गांव के निकट हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद पूर्व मंत्री गुढ़ा ने अपने कुछ समर्थकों के साथ पुलिस कर्मियों से कथित तौर पर बदसलूकी की थी और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया था। प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिये पुलिस कर्मी घटना स्थल पर गये थे। गुढ़ा और उनके समर्थकों ने मृतक के शव को घटना स्थल से नहीं हटाने दिया।

उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री गुढ़ा को आज भारतीय दंड संहिता की धारा 143 :गैर कानूनी रूप से प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल होना:, धारा 283 :सार्वजनिक रास्ते को रोकना:, धारा 332 :जानबूझकर लोगों को नुकसान पहुंचाना और सरकारी कर्मचारी को कार्य करने से रोकना: तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधी धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गुढ़ा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।

Previous articleउरी हमले पर वीके सिंह ने कहा- खामियों की जांच, गुस्से से प्रभावित हुए बिना कार्रवाई की जरूरत
Next articleUri terror attack: Another jawan succumbs to injuries, toll rises to 18