मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पायलट उपलब्ध ना होने के कारण एयर इंडिया के अहमदाबाद जाने वाले विमान को उड़ान भरने में आज करीब सात घंटे की देरी हुई जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने वहां पर जमकर हंगामा किया।
न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, हवाईअड्डे के एक सूत्र ने बताया कि एआई 031 विमान को मुंबई से अहमदाबाद के लिए 01:35 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन करीब सात घंटे की देरी के बाद विमान ने 08:20 बजे उड़ान भरी। बोइंग 777 विमान में 200 से अधिक यात्री सवार थे।
सूत्र ने कहा, पहले विमान को उड़ान भरने में एक घंटे की देरी हुई। फिर पायलट उपलब्ध ना होने के कारण विमान को और देरी हुई। जब वह सुबह तक उड़ान नहीं भर सका तो गुस्साए यात्रियों ने बोर्डिंग क्षेत्र में हंगामा किया और कर्मचारियों को अन्य विमानों का संचालन करने से रोकने की कोशिश की।
साथ ही सूत्र ने बताया कि यात्रियों को बोर्डिंग क्षेत्र में रात गुजारनी पड़ी। ख़बरों के मुताबिक, यात्री एयरलाइन्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां धरने पर भी बैठ गए। हालांकि, बाद में फ्लाइट ने 7 घंटे की देरी के बाद अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी।