एयर इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को बुधवार देर रात हैक कर लिया गया था, जिसके बाद हैकर्स ने पेज पर विवादित पोस्ट किए। हालांकि, कुछ घंटों में उसे ठीक कर लिया गया।
न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमानन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @एयरइंडिया पर तुर्क भाषा में एक संदेश पोस्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि हैंडल पर पोस्ट की गई सभी गलत सूचनाओं को हटा दिया गया है और आधिकारिक हैंडल फिर से काम कर रहा है।
हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा था, ‘अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण घोषणा हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, अब से हम टर्किश एयरलाइंस से उड़ान भरेंगे।’ ऐसा शक जताया जा रहा है कि अकाउंट को तुर्की के हैकर्स ने हैक किया है। आपको बता दें कि, ट्विटर पर एयर इंडिया के 1,46,000 फॉलोवर्स हैं।
बता दें कि, इससे पहले भी ट्विटर अकाउंट हैक होने के ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता राम माधव, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, पुड्डचेरी की राज्यपाल किरण बेदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। इन सभी पाकिस्तान समर्थित नारे, पोस्ट और फोटो ट्विटर अकाउंट पर डाले गए थे।