VIDEO: इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने भी कॉमेडियन कुणाल कामरा की हवाई यात्रा पर लगाया बैन, विमान में अर्नब गोस्वामी को परेशान करने का आरोप

0

इंडिगो एयरलाइन ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर व संस्थापक अर्नब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के इस निजी एयरलाइन से सफर करने पर मंगलवार को छह महीने की रोक लगा दी। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा है कि अन्य एयरलाइन्स को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए। इसके थोड़ी ही देर बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को अगले नोटिस तक बैन कर दिया।

कुणाल कामरा

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार (28 जनवरी) को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया। हालांकि, एंकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।कुणाल कामरा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जो वायरल हो गया।

कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं।’’ इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं। वीडियो में कामरा कह रहे हैं,‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त। अर्णब यह देश हित में है। मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए। आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।’

कामरा यहां रुके नहीं वह कहते हैं, ‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है…।’

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम श्रीमान कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका बर्ताव अस्वीकार्य था।’’ इंडिगो ने कहा, ‘‘इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है।’’

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘विमान के अंदर इस तरह की भड़काने वाली गतिविधि अस्वीकार्य है। इससे यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है। हम दूसरी एयरलाइन से भी दरख्वास्त करते हैं कि संबंधित व्यक्ति पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए।’

हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट के बाद, एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को सस्पेंड कर दिया है। एयर इंडिया ने ट्विटर पर लिखा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स के ऐसे बर्ताव को बढ़ावा न मिले, इसलिए कुणाल कामरा को अगले नोटिस तक एयर इंडिया में सफर करने से सस्पेंड किया जा रहा है।

इंडिगो द्वारा कामरा की हवाई यात्रा पर छह माह की रोक पर कामरा ने ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया इंडिगो। छह माह का निलंबन यकीनन आपकी भलमनसाहत है। मोदी जी तो हमेशा के लिए एयरइंडिया को निलंबित कर देंगे।’’ बता दें कि, कामरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के घोर आलोचक माने जाते हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleArnab Goswami exposed! In 2017, Republic TV founder flaunted his reporter’s ‘criminal act’
Next articleWeak in front of abusive and violent Bigg Boss contestant Siddharth Shukla, Salman Khan vents out frustration at poor fan in Goa