VIDEO: अहमदाबाद पुलिस ने IPL खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए एम्बुलेंस का रास्ता रोका, लोगों ने उठाए सवाल; पूछा- “क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है?”

0

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, वहां की स्थानिय पुलिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए एम्बुलेंस का रास्ता रोक देती है। यह वीडियो सामने आने के बाद लोग अहमदाबाद पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स सवाल उठाते हुए पूछ रहे है कि, क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है?

अहमदाबाद पुलिस

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, आईपीएल खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए वहां की स्थानिय पुलिस एम्बुलेंस का रास्ता रोक देती है। वहीं, इस वीडियो को लेकर “जनता का रिपोर्टर” की टीम ने जब अहमदाबाद पुलिस ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि, उन्हें इस वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने इस तरह का कोई वीडियो देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर यह मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हम उसकी जांच करेंगे।

यह वीडियो सामने आने के बाद लोग अहमदाबाद पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अहमदाबाद पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर क्रिकेटर की बस को पहले जाने दिया! गुजरात की संवेदनशील सरकार मरीज के प्रति कितनी संवेदनशील हे वोह इस घटना से पता चल जाता है। पहले एंबुलेंस को जाने देना चाहिए की क्रिकेटरों की बस को?”

एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अहमदाबाद में क्रिकेटर के काफिले को जाने देने के लिए एम्बुलेंस को रोक देती है, प्रधानमंत्री कहते है ऐसा करने से 10000 रूपया जुर्माना होगा। देखते है की ट्रैफिक पुलिस वाले से क्या दंड लेंगे।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अहमदाबाद पुलिस IPL के खिलाडियों के काफले की वजह से एम्बुलेंस रोक दी, क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है?” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर सवाल उठा रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleNIOS 10th, 12th March Exam Results 2021 Declared: मार्च में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित, results.nios.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next articleदीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण, मां और बहन कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्‍पताल में भर्ती