इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, वहां की स्थानिय पुलिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए एम्बुलेंस का रास्ता रोक देती है। यह वीडियो सामने आने के बाद लोग अहमदाबाद पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स सवाल उठाते हुए पूछ रहे है कि, क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, आईपीएल खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए वहां की स्थानिय पुलिस एम्बुलेंस का रास्ता रोक देती है। वहीं, इस वीडियो को लेकर “जनता का रिपोर्टर” की टीम ने जब अहमदाबाद पुलिस ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि, उन्हें इस वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने इस तरह का कोई वीडियो देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर यह मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हम उसकी जांच करेंगे।
Ahmedabad police stopped an ambulance to let pass IPL cricketers’ convoy in a bizarre turn of events.
News18 Gujarati reports this horrible incident that has sparked fury among citizens #Gujarat pic.twitter.com/YEq4MUOTkO— TheAgeOfBananas (@iScrew) May 4, 2021
यह वीडियो सामने आने के बाद लोग अहमदाबाद पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अहमदाबाद पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर क्रिकेटर की बस को पहले जाने दिया! गुजरात की संवेदनशील सरकार मरीज के प्रति कितनी संवेदनशील हे वोह इस घटना से पता चल जाता है। पहले एंबुलेंस को जाने देना चाहिए की क्रिकेटरों की बस को?”
एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अहमदाबाद में क्रिकेटर के काफिले को जाने देने के लिए एम्बुलेंस को रोक देती है, प्रधानमंत्री कहते है ऐसा करने से 10000 रूपया जुर्माना होगा। देखते है की ट्रैफिक पुलिस वाले से क्या दंड लेंगे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अहमदाबाद पुलिस IPL के खिलाडियों के काफले की वजह से एम्बुलेंस रोक दी, क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है?” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर सवाल उठा रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
This is so so horrible. Ambulances were stopped in Gujarat so that buses carrying IPL cricketers could pass without any hindrance. What a twisted society we have become!! https://t.co/wvPnuFFkLO
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) May 4, 2021
यह देखिए, अहमदाबाद पुलिस की कामगिरी, IPL के क्रिकेटर्स के काफले की वजह से एम्ब्युलन्स रोक दी, क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है ?@VtvGujarati @isudan_gadhvi @golanihemant pic.twitter.com/bY6TIrQwOm
— Dixit Thakrar ( Vtv News ) (@ThakrarDixit) May 4, 2021
अहमदाबाद में क्रिकेटर के कान्वेंय को जाने देने के लिए अमुलेंस वान को रोक दी, प्रधानमंत्री कहते है ऐसा करने से 10000/रूपया जुर्माना होगा. देखते है की ट्रैफिक पुलिस वाले से क्या दंड लेंगे.
— D.K.Brahmbhatt (@DKBrahmbhatt2) May 4, 2021
आईपीएल खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने एम्बुलेंस को रोक दिया। https://t.co/AqCPD3cvNV
— Pooja sharma (@Poojasharma_DB) May 4, 2021
अहमदाबाद पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर क्रिकेटर की बस को पहले जाने दिया!
गुजरात की संवेदनशील सरकार मरीज के प्रति कितनी संवेदनशील हे वोह इस घटना से पता चल जाता है।
पहले एंबुलेंस को जाने देना चाहिए की क्रिकेटरों की बस को?@GujaratPolice @dgpgujarat @CMOGuj @vijayrupanibjp https://t.co/jJXQIkRPim
— Jaybalaji99 (@jaybalaji99) May 4, 2021