केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने बुधवार देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। पूर सीएम ने बताया था कि अमित शाह से किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई थी।
गौरतलब है कि, काफी सियासी उठापटक के बाद हाल ही में पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह की बुधवार को अमित शाह से मुलाकात लगभग एक घंटा चली थी, जिनसे उनके पार्टी बदल लेने की अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया था। अमरिंदर सिंह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें पिछले कई दिनों से चल रही हैं। हालांकि उन्होंने कहा था कि वह किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मिले थे।
वहीं, आज वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने उनके घर पहुंचे। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कैप्टन और डोभाल के बीच क्या चर्चा हुई। माना जा रहा है कि पंजाब से लगते पाकिस्तान बॉर्डर को लेकर चर्चा हो सकती है। कैप्टन पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते रहे हैं।
अमित शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर चर्चा की और उनसे आग्रह किया कि कानूनों को निरस्त करके, MSP की गारंटी देकर तथा पंजाब में फसल विविधिकरण को सहयोग देकर इस संकट का तत्काल समाधान किया जाए।’