राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सोमवार (19 जून) को एलान कर दिया गया। राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने सबको चौंकाते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया।
फाइल फोटो।दलित-शोषित समाज की आवाज बुलंद करके बीजेपी में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले रामनाथ कोविंद को बीजेपी-नीत एनडीए ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर एक ‘मास्टर स्ट्रोक’ खेला है। ऐसा इसलिये, क्योंकि ज्यादातर विपक्षी दल देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर किसी दलित को बैठाने का विरोध नहीं करना चाहेंगे।
रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की राष्ट्रपति भवन जाने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है। विशेष तौर से आडवाणी यही उम्मीद पाले बैठे थे कि पार्टी खासतौर से पीएम मोदी उनको राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करवा देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, पिछले कई दिनों से इस बात के कयास भी लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी, आडवाणी को गुरु दक्षिणा दे सकते हैं।
लेकिन बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया दिया। हालांकि, बीजेपी में भले ही आडवाणी को दरकिनार करने को लेकर चर्चा न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर आडवाणी के प्रति भारी संख्या में लोग हमदर्दी जता रहे हैं। हालांकि, इस हमदर्दी के जरिए लोग आडवाणी पर व्यंग्य बाण भी छोड़ रहे हैं।
एक यूजर्स ने लिखा, ‘आडवाणी जी ने पता नही कौन सी टिकट करवा ली, 90 साल से वेटिंग ही है, कंफर्म ही नही हो रही।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आडवाणी जी का एक बार फिर टिकट क्लीयर नही हुआ, वेटिंग वेटिंग’। इसके अलावा आचार्य प्रमोद ने लिखा, ‘राजनीति अपनी जगह है, लेकिन आडवाणी जी का इतना अपमान ठीक नहीं। एक छोटी सी भूल की इतनी बड़ी सज़ा..काश वो अटल जी की बात मान लेते।’
लोगों के हमदर्दी के साथ-साथ व्यंग्य बाण भी छोड़े:-
आडवाणी जी ने पता नही कौन सी टिकट करवा ली, 90 साल से वेटिंग ही है कंफर्म ही नही हो रही।?#Presidential #RamNathKovind pic.twitter.com/uabR3kQXCe
— Jay® #HinduCharter (@SaffronJay) June 19, 2017
राजनीति अपनी जगह है लेकिन आडवाणी जी का इतना अपमान ठीक नहीं.एक छोटी सी भूल की इतनी बड़ी सज़ा..काश वो अटल जी की बात मान लेते.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 19, 2017
"कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता, कभी पीएम तो कभी प्रेसीडेंट का जहां नहीं मिलता"
-लालकृष्ण आडवाणी— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) June 19, 2017
आदरणीय अडवाणी जी को लॉलीपॉप दे दिया बीजेपी ने यह बहुत गलत है कि पिछले लोकसभा में pm इन वेटिंग रहे और 2014 तक वेट करते रहे
— योगेश जैन (@jain_yogesh420) June 20, 2017
भाई र मत दीजो मोदी जी न दोष…बीजेपी और संघ की करणी न्यारी न्यारी……*आडवाणी जी की लास्ट ट्रेन भी निकल गई*……@OmMathur_bjp pic.twitter.com/LncNqfk5MH
— Arjun rajpurohit jalore (@ARAIGUR2) June 20, 2017
असली मजा तो तब आयेगा जब कांग्रेस आडवाणी जी को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दे..?
— सिद्धार्थ मिश्र (@iamsid000) June 20, 2017
https://twitter.com/shuklapinku/status/877032805619834881
आडवाणी जी ने जिंदगी में दो गलती की: एक 2002 मे की तो PM पद से गये। दुसरा 2014 से अब तक चुप रहे, तो राष्ट्रपति पद से गये
— Lalu Prasad Yadav (Parody) (@ModiLeDubega) June 19, 2017
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ? pic.twitter.com/a8Le3taZbI
— Azhar Mohammad (@AzharKGBasINC) June 19, 2017