दिल्ली: आदर्श नगर थाने के SHO सीपी भारद्वाज निलंबित, आजादपुर फ्लाईओवर की मजार के संबंध में मुस्लिम व्यक्ति को धमकाने वाले शख्स से बहस करने का वीडियो हुआ था वायरल

0

दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर के ईमानदार एसएचओ सीपी भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि, सीपी भारद्वाज ने कुछ दिनों पहले बहादुरी दिखाते हुए राष्ट्रीय राजधानी में एक मुस्लिम व्यक्ति को धमकाने से एक युवक को रोका था। सीपी भारद्वाज ने एक हिंदुत्व युवक को एक मुस्लिम व्यक्ति को डराने-धमकाने के लिए जमकर फटकार लगाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

सीपी भारद्वाज

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार के मामले में SHO सीपी भारद्वाज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में एसएचओ बिना वर्दी के थे और मीडिया को बाइट दे रहे थे और एक मुस्लिम व्यक्ति को धमकाने के लिए एक युवक को जमकर फटकार लगाई थी।

हालांकि, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सस्पेंड करने की कई दूसरी वजह हैं। वायरल वीडियो के बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। भारद्वाज के निलंबित को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मजार मामले से सस्पेंशन का कोई लेना देना नहीं है। एसएचओ के खिलाफ काफी शिकायतें थीं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आदर्श नगर एसएचओ सीपी भारद्वाज को ‘ड्यूटी अनुपालन में कमी और उनके खिलाफ कई शिकायतों के मद्देनजर’ निलंबित कर दिया गया था।

Previous articleIAS topper couple Tina Dabi and Athar Aamir Khan formally divorced
Next article17 months after Supreme Court Collegium’s recommendation, Centre finally notifies appointments of Mohammed Nias CP as Kerala High Court judge