आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विज्ञापनों पर हुई फिजूलखर्ची पर सवाल उठाए है।
केजरीवाल ने ट्विट किया, ‘‘मोदी सरकार ने दो साल पूरे होने से संबंधित विज्ञापनों पर पैसा खर्च किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए।’’
Modi govt spend on ads for jst ONE event 2 yr bash? Sources- more than Rs 1000cr
All Del govt depts total spend less than 150cr for full yr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2016
केजरीवाल ने अपने ट्वीट मे आगे कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के सभी विभागों का पूरे साल का कुल खर्च 150 करोड़ रुपये से भी कम है।’’
सूत्रो के अनुसार मोदी सरकार समाचारपत्रों मे विज्ञापनों के साथ साथ तकरीबन 800 सिनेमाघरों और देश के सभी टीवी चैनलों पर भी इश्तेहार देकर अपनी उपलब्धियां गिना रही है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को भी ऑड-ईवन फॉर्मूला के दूसरे चरण के दौरान विज्ञापनों पर पैसे की बर्बादी करने पर विपक्षी दलों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था।