मुंबई: पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे मारपीट के आरोप में गिरफ्तार, अभिनेत्री अस्पताल में भर्ती

0

अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडेय के पति सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूनम पांडेय ने अपने पति के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। पूनम पांडे ने अपने पति पर मारपीट, शारीरिक उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पूनम पांडेय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

पूनम पांडे

पूनम द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक सैम की पहली पत्नी अलवीरा से बात करने पर कहासुनी हुई। इस पर सैम को गुस्सा आया। गुस्से में आकर उन्होंने पूनम पांडे के बाल पकड़ कर खींचे और सर को दीवार से लड़ा दिया, इसके बाद सैम ने पूनम के चेहरे पर घूंसे भी मारे।

मुंबई पुलिस के अनुसार “सैम बॉम्बे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री के सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।” पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने पूनम पांडे की चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे के हाथों मारपीट की शिकायत की है। इसके पहले सितंबर 2020 में, कपल के शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिनों बाद ही अभिनेत्री ने गोवा में सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस में पूनम पांडे ने पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था और सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गोवा में कपल अपने हनीमून के लिए गए थे।

पूनम पांडे और बॉम्बे की शादी पिछले साल 10 सितंबर को हुई थी। दोनों ने शादी से पहले दो साल लिव इन रिलेशनशिप में बिताए थे। शादी के करीब 12 दिनों के बाद ही दोनों के बीच मारपीट की खबरें सामने आने लगी थीं।

Previous articleIndia end T20 World Cup campaign by beating Namibia
Next articleमुंबई क्रूज ड्रग्स केस: NCB के गवाह प्रभाकर सेल के वकील ने किया बड़ा खुलासा; बोले- आर्यन खान की टीम और किरण गोसावी के बीच पैसे के लेनदेन की बात गलत नहीं, एनसीबी इससे इनकार नहीं कर सकती