अनुराग कश्यप के खिलाफ अभिनेत्री पायल घोष ने वर्सोवा थाने में दर्ज कराई FIR

0

अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ वसोर्वा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

अनुराग कश्यप

एफआईआर में अनुराग कश्यप के खिलाफ आरोपों में दुष्कर्म, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करना शामिल है। पायल घोष के वकील नितिन सतपुते ने बुधवार तड़के अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट पर जारी एक बयान में प्राथमिकी का विवरण साझा किया। एफआईआर मंगलवार देर रात दर्ज की गई।

सतपुते ने पोस्ट में लिखा, “पायल घोष की एफआईआर अंतत: दर्ज की गई, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकना और महिला का अपमान करने पर आईपीसी के तहत यू/एस 376 (1), 354, 341, 342 सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

पायल ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को कश्यप के खिलाफ आधिकारिक रूप से मीटू आरोप लगाए थे। आरोप लगाने के एक दिन बाद न्यूज एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया कि कश्यप ने साल 2014 में उनके सामने अपने कपड़े उतारे और उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

गौरतलब है कि, शनिवार को सोशल मीडिया पर पायल घोष ने लिखा था, ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है। नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले कि इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।’ वहीं, अनुराग ने अभिनेत्री के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleCBSE 10th, 12th Compartment 2020: सुप्रीम कोर्ट ने CBSE और UGC से कहा- कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए कॉलेजों में प्रवेश सुनिश्चित करें, cbseresults.nic.in पर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next articleमोदी सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते खराब किए, कांग्रेस की दशकों की मेहनत की नष्ट: राहुल गांधी