बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन और अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के पिता को दिल्ली के पुलिस कॉलोनी में चाकू के बल पर लूट लिया गया। ‘धारा 375’ की अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि जब यह घटना हुई तब उनके पिता शाम की सैर पर निकले थे।
उन्होंने लिखा, “मेरे पिता जी पुलिस कॉलोनी में टहल रहे थे। एक स्कूटर पर 2 लोग आए, चाकू दिखाया और उनका फोन छीन लिया। क्या इस तरह आप दिल्ली के सुरक्षित होने का दावा करते हैं।” उन्होंने एक ट्वीट में एफआईआर नंबर भी साझा किया है।
उन्होंने लिखा, “एफआईआर नंबर: एनडब्ल्यूडी-एमटी-000568, पीसीआर पुलिस लाइन, मॉडल टाउन के पास राजकुमार रोड पर। क्या आप सीधे संदेश या ईमेल में संपर्क नंबर भेज सकते हैं।” बाद में, मीरा ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए उत्तरी दिल्ली के डीसीपी को धन्यवाद दिया।
Fir no: NWD-MT-000568 at prince road near pcr police line, model town. Can send you the contact number in direct msg or some email. https://t.co/KFmH0vTtFo
— meera chopra (@MeerraChopra) May 5, 2020
उन्होंने कहा, “त्वरित कार्रवाई के लिए डीसीपी उत्तर दिल्ली को धन्यवाद। हमें गर्व महसूस होता है जब हम अपने पुलिस विभाग द्वारा संरक्षित महसूस करते हैं। इससे मतलब नहीं है कि क्या छीना गया है, दरअसल हमारे बुजुर्गों की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण है! दिल्ली पुलिस का सम्मान करें।”
Thanks @DcpNorthDelhi for such a quick action. Makes me proud when we feel protected by our police department. Its never abt what has been snatched but protecting our elders is most important! Respect @DelhiPolice https://t.co/KFmH0vTtFo
— meera chopra (@MeerraChopra) May 5, 2020
अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने 2014 में फिल्म ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। बाद में उन्हें ‘1920 लंदन’ और ‘धारा 375’ जैसी फिल्मों में देखा गया। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)