ट्रोल करने वालो को अभिनेत्री मंदाना करीमी ने दिया करारा जवाब, बोलीं- ‘ट्रोलिंग मुझे बिकीनी पहनने से नहीं रोक सकती’

0

छोटे परदे के सबसे चर्चित रियल‍िटी शो बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मॉडल और अभिनेत्री मंदाना करीमी ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। अपने बयान में अभिनेत्री ने कहा कि वह बिकीनी पहनना नहीं छोड़ेंगी।

फाइल फोटो: मंदाना करीमी

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाना करीमी कुछ दिनों पहले श्रीलंका के कोलंबो में छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बिकीनी पहने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की थी। उनका यह पोस्ट सामने आने के बाद कुछ लोगों ने भद्दे कॉमेंट्स करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं, अब अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री मंदाना करीमी ने अपने बयान में कहा, आप एक तस्वीर पोस्ट करते हैं और फिर उसे वहां रहने देते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लोग उस पर गंदे कॉमेंट करना शुरू कर देते हैं। सबसे बुरी बात तो यह है कि इन कॉमेंट करने वालों में लड़कियां भी शामिल होती हैं। मुझे बुरा लगता है कि कैसे लोगों की इतनी छोटी सोच हो सकती है।

अभिनेत्री ने आगे कहा लेकिन मुझे परवाह नहीं, मैं बिकनी पहनती हूं क्योंकि यह मेरी पसंद है। मुझे लगता है किसी को भी इस बात पर जज नहीं करना चाहिए कि वह क्या पहना हुआ है। ट्रोलिंग मुझे बिकीनी पहनने पहनने से नहीं रोक सकती।

बता दें कि अभिनेत्री और मॉडल मंदाना करीमी ने हाल ही में फिल्ममेकर साजिद खान और उमेश घाडगे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद मीडिया की सुर्खियों में आई है।

Previous articleसऊदी अरब सरकार ने माना, इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में मारे गए पत्रकार जमाल खाशोगी
Next articleअमृतसर रेल हादसा: आंसुओं के सैलाब में डूबे परिजन, घायलों ने बयां किया दर्द