बांग्ला फिल्म अभिनेत्री कोयल मल्लिक समेत पूरा परिवार हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित

0

बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री कोयल मल्लिक के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनके माता-पिता और फिल्म निर्माता पति निशपाल सिंह राणे भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोयल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा किया।

कोरोना वायरस
फाइल फोटो: अभिनेत्री कोयल मल्लिक

अभिनेत्री कोयल मल्लिक ने कहा है कि उनके अलावा उनके माता-पिता, पति निशपाल सिंह उर्फ राणे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में सभी ने खुद को होम क्वॉरंटाइन कर रखा है। कोयल ने शुक्रवार (10 जुलाई) को ट्वीट किया, ‘‘बाबा, मां, राणे और मुझे कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। पृथक-वास में हैं।’’

सूत्रों के मुताबिक कोयल मल्लिक के पति निशपाल सिंह राणे को पिछले दो दिन से बुखार था और डॉक्टर ने उन्हें जांच की सलाह दी थी। वह अपनी ससुराल में सास-ससुर और पत्नी से मिले थे, इसलिए उन सबके नमूने भी जांच के लिए भेजे गए। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में कोयल, उनके अभिनेता पिता रंजीत मलिक, मां दीपा मलिक और राणे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

अभिनेत्री ने हाल ही में 5 मई को एक बच्चे को जन्म दिया है। अभिनेत्री द्वारा इस खबर को साझा किए जाने के बाद ही इंडस्ट्री में उनके सहकर्मी और प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए मैसेज पोस्ट कर रहे हैं। अभिनेता प्रोसेनजीत ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाओ..सब पर ईश्वर की कृपा बनी रहे। (इंपुट: आईएएनएस और भाषा के साथ)

Previous articleकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में फिर से लॉकडाउन: गौतमबुद्धनगर DM ने जारी की एडवाइजरी
Next articleVIDEO: लाइव चैट में रो पड़ी अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा, कहा- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से डरी हुई हूं