VIDEO: सोनू सूद के फैंस पर भड़कीं अभिनेत्री कविता कौश‍िक, कहा- ऐसे समय में लोग मर रहे और तुम दूध बर्बाद कर रहे हो

0

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन में बीते साल असहाय लोगों की मदद के चलते मीडिया की सुर्खियों मे बने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद आम देशवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं, इसलिए हर कोई उनकी तारीफ भी कर रहा हैं। बीते साल प्रवासियों को घर पहुंचाने से लेकर इस साल मजबूर कोरोना पीड़‍ितों के लिए वह ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर से लेकर दवाइयों और अस्‍पताल में बेड्स तक की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं। हालांकि, उसके बाद भी सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद भी मांग रहे हैं। इस बीच, आंध्र प्रदेश में उनके कुछ फैन्‍स ने सोनू सूद की फोटो को दूध से नहलाया है। वीडियो सामने आया तो सोनू सूद ने भी फैन्‍स के आगे हाथ जोड़ लिए। लेकिन, टीवी अभिनेत्री कविता कौश‍िक इस पर भड़क गई हैं। उन्‍होंने सोनू सूद के फैन्‍स की न सिर्फ क्‍लास लगाई, बल्‍क‍ि उन्‍हें ‘मूर्ख’ भी बताया है।

दरअसल, ‘बिग बॉस’ फेम टीवी अभिनेत्री कविता कौश‍िक का गुस्‍सा दूध की बर्बादी पर है। उनका कहना है कि ऐसे वक्‍त में जब लोगों को खाने के लिए दो वक्‍त की रोटी नसीब नहीं हो रही है, वहां इस तरह दूध की बर्बादी मूर्खता है। कविता ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि इस काम से सोनू सूद भी बहुत खुश नहीं हुए होंगे। कविता ने फैन्‍स की इस हरकत को असंवेदनशील भी बताया है। कौश‍िक के ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।

कविता कौश‍िक ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम सोनू सूद से प्यार करते हैं और यह राष्ट्र उनके निस्वार्थ काम के लिए हमेशा कर्जदार रहेगा, लेकिन मुझे यकीन है कि ऐसे समय में जब लोग भूख से मर रहे हैं, सोनू सूद भी दूध बर्बाद करने के इस मूर्खतापूर्ण और प्रेरणाहीन काम से नाखुश होंगे… हम हमेशा सब कुछ में इतना ऐक्‍स्‍ट्रा (अतिरिक्त) क्‍यों करते हैं??!!”

हालांकि, दूसरी ओर जब सोनू सूद की नजर इस वीडियो पर पड़ी थी तो उन्‍होंने इसे रीट्वीट करते हुए ‘विनम्रता’ के साथ हाथ जोड़ लिए।

गौरतलब है कि, बीतें कुछ दिनों में अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के न केवल घर पहुंचने का इंतजाम कराया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। इसके बाद से सोनू सूद की खूब तारीफ होने लगी।

Previous articleDelhi University Exam 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित की, अधिक जानकारी के लिए छात्र du.ac.in को करें फॉलो
Next articleबुलंदशहर: स्याना हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज के खिलाफ FIR दर्ज, पंचायत सदस्य के चुनाव में वोट न देने पर घर में घुसकर हत्या की कोशिश का आरोप; घटना का वीडियो वायरल