दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को हुआ निमोनिया, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर है कि नसीरुद्दीन को निमोनिया हुआ है और उनके फेफड़ों में पैच भी पाया गया है। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक और उनके बच्चे भी अस्पताल में मौजूद हैं।

नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात कन्फर्म की है। उन्होंने ‘बॉम्बे टाइम्स’ को कहा, ‘वह दो दिनों से अस्पताल में भर्ती है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया होने के कारण भर्ती कराया गया है। उनके फेफड़े में पैच पाया गया है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था। उनकी स्थिति अभी स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है।’

बता दें कि, 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में फिल्म ‘निशांत’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद नसीर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पिछली बार नसीरुद्दीन शाह फिल्म ‘राम प्रसाद की तेरहवीं’ में नजर आए थे जिसका डायरेक्शन सीमा पहवा ने किया था।

बता दें कि, नसीरुद्दीन शाह की गिनती सिनेमा के दिग्गजों में होती है। नसीरुद्दीन शाह ने एक के बाद एक कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखाया है। न सिर्फ बतौर हीरो बल्कि विलेन बनकर भी नसीरुद्दीन शाह ने दर्शकों से प्यार ही पाया है।

नसीरुद्दीन की हिट लिस्ट में मासूम , ए वेडनेसडे, त्रिदेव, जाने भी दो यारों, मोहरा, इश्कियां, सरफरोश, मकबूल, चाइना गेट, इरादा, बाजार, स्पर्श और आक्रोश सहित कई फिल्में शामिल हैं। नसीरुद्दीन शाह अपने अभिनय के साथ ही साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।

Previous articleपंजाब कांग्रेस विवाद: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा से की मुलाकात
Next article“जमानत पर हैं तो राबड़ी देवी के साथ पटना में कोरोना का टीका लगवा ले लालू प्रसाद”: अपने इस ट्वीट पर ट्रोल हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी; लोगों ने जमकर लिए मजे