कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए देश भर में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा। इस बीच, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार (29 जून) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि लालू प्रसाद पटना में राबड़ी देवी को साथ लेकर कोरोना का टीका लें। इससे गरीबों ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा और टीकाकरण की गति बढेगी।”
भाजपा नेता अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया।
जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि लालू प्रसाद पटना में राबड़ी देवी को साथ लेकर कोरोना का टीका लें।
इससे गरीबों ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा और टीकाकरण की गति बढेगी।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 29, 2021
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “आखिरकार सुशील मोदी भी मान लिया कि आज भी बिहार के गरीब जनता को लालू यादव जी पर ही भरोसा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मतलब आप मानते हैं न कि ग्रामीणों में लालू यादव की ही स्वीकार्यता है। आपके वैक्सीन लगवाने से गाँव के लोग प्रभावित नहीं होते हैं लेकिन लालू जी के लगवाने से हो जाएंगे। कुतर्की मोदी जी, गाँव के गरीब-गुरबा में विश्वास बनाने के लिए काम करना होता है, न कि आप जैसे सिर्फ लालू जाप।”
एक अन्य ने लिखा, “आप अभी भी मानते हैं कि गरीब ग्रामीण लालूजी का कहा ज्यादा मानते हैं, और मोदीजी के मन की बात का पहुंच गांव के रेडियो तक नही है?” एक अन्य ने लिखा, “मतलब तुम ये मानते हो कि तुम्हारे लगवाने से गरीब को कोई फर्क नही पड़ता जब लालू जी लगवाएंगे तभी गरीब जनता लगवाएगी।”
एक अन्य ने लिखा, “इसका मतलब आप मानते हैं कि परम आदरणीय लालू प्रसाद यादव गरीबों के नेता हैं पिछड़ों के नेता दलितों के नेता है अकलियतों के नेता हैं।” एक अन्य ने लिखा, “आज आपको भी मानना ही पड़ा की ग़रीबों का गाँव वालों का सहारा सिर्फ़ लालू जी है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स भाजपा नेता के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
इसका मतलब साफ है @SushilModi जी कि आदरणीय लालू यादव जी जनता के दिलों पर राज करते हैं। उनके द्वारा दी गयी संदेश में बिहार की जनता मानती है! देर ही सही आपने स्वीकारा तो सही!@RJDforIndia @yuva_rajad https://t.co/PB7Xrc5ado
— Ranvijay Sahu (@RanvijaysahuRJD) June 29, 2021
बिहार की जनता पर लालू यादव का प्रभाव और बिहार की जनता के लालू यादव के प्रति स्नेह को आप इस ट्वीट से समझ सकते हैं. नीतीश कुमार या सुशील मोदी को सत्ता तो मिली, पर जनता का वह भरोसा कभी नहीं मिल पाया, जो लालू यादव को हासिल है. विरोधी भी मानते हैं.
यह ट्वीट एक स्वीकारोक्ति है. https://t.co/y1HpOibAKU
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 29, 2021
जनता का भरोसा अब भी लालू जी के साथ ही है।
यह बात अब सुशील मोदी खुद कबूल रहे हैं। https://t.co/Jh5sxHZNUn— All India Parisangh (AIP) (@aiparisangh) June 30, 2021
इसका निहितार्थ यही है की आदरणीय लालु जी ही जनता के दिलों पर राज करते हैं।
— RJD Siwan (@Siwan_Rjd) June 29, 2021
इस बात को तुम भी समझते हो की गरीबों जनता के दिल मे @laluprasadrjd ही हैं,
जनता के द्वारा चुनी गयी सरकार को तो चुरा कर सत्ता में आ गए, लेकिन जनता के दिलों पर राज कैसे करोगे … https://t.co/paz1WK7Jy2— shantanu yadav ???????? (@shantanuyadav12) June 30, 2021
Sahi kaha sir . इस योजना को भी बढ़ाने मे लालू जी जैसे लोकप्रिय महामानव ही अपलोगो की मदद कर सकते है। https://t.co/Vv0FCl7S0N
— Ankur Babu rajak (@AnkurBabu19) June 30, 2021
सत्ता में होने के बावजूद भी जनता को भरोसा नहीं है आपलोगों पर @SushilModi, और आपके अनुसार @laluprasadrjd @RabriDeviRJD जी सार्वजनिक रूप से टीका लेंगे तब ही गरीबों, ग्रामीणों को भरोसा होगा ,टीकाकरण की गति बढ़ेगी https://t.co/lSTnOmoWL3
— Abhishek Bablu (@abhisek1305) June 30, 2021
आँखें खोल के देख लीजिए बिहार में सत्ता के सहचर @SushilModi भी यही मानते हैं कि बिहार के गरीबों और ग्रामीणों का नेता आज भी @laluprasadrjd ही हैं ! अब इसमें इनके सरकार कि पिछले 15 सालों की नाकामी है या सच बोलने की आदत पता नही ! https://t.co/3oGysNdxKU
— Dharmendra । धर्मेन्द्र (@dharmendraBP) June 30, 2021
इसका मतलब मोदी जी भी जनता का भरोसा खो दिए है।। अगर एसा है तो वो माननीय लालू प्रसाद यादव जी से स्वम बोले @laluprasadrjd जी का दिल बड़ा है वो उनकी मदद जरूर करेंगे। @Arunrjd @yadavtejashwi @RJDforIndia @TejYadav14 @patna_RJD https://t.co/fUO2Z1E4Av
— Lakshman Yadav(RJD)????️ (@Lakshman_1000) June 30, 2021