“जमानत पर हैं तो राबड़ी देवी के साथ पटना में कोरोना का टीका लगवा ले लालू प्रसाद”: अपने इस ट्वीट पर ट्रोल हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी; लोगों ने जमकर लिए मजे

0

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए देश भर में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा। इस बीच, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

फाइल फोटो

दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार (29 जून) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि लालू प्रसाद पटना में राबड़ी देवी को साथ लेकर कोरोना का टीका लें। इससे गरीबों ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा और टीकाकरण की गति बढेगी।”

भाजपा नेता अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया।

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “आखिरकार सुशील मोदी भी मान लिया कि आज भी बिहार के गरीब जनता को लालू यादव जी पर ही भरोसा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मतलब आप मानते हैं न कि ग्रामीणों में लालू यादव की ही स्वीकार्यता है। आपके वैक्सीन लगवाने से गाँव के लोग प्रभावित नहीं होते हैं लेकिन लालू जी के लगवाने से हो जाएंगे। कुतर्की मोदी जी, गाँव के गरीब-गुरबा में विश्वास बनाने के लिए काम करना होता है, न कि आप जैसे सिर्फ लालू जाप।”

एक अन्य ने लिखा, “आप अभी भी मानते हैं कि गरीब ग्रामीण लालूजी का कहा ज्यादा मानते हैं, और मोदीजी के मन की बात का पहुंच गांव के रेडियो तक नही है?” एक अन्य ने लिखा, “मतलब तुम ये मानते हो कि तुम्हारे लगवाने से गरीब को कोई फर्क नही पड़ता जब लालू जी लगवाएंगे तभी गरीब जनता लगवाएगी।”

एक अन्य ने लिखा, “इसका मतलब आप मानते हैं कि परम आदरणीय लालू प्रसाद यादव गरीबों के नेता हैं पिछड़ों के नेता दलितों के नेता है अकलियतों के नेता हैं।” एक अन्य ने लिखा, “आज आपको भी मानना ही पड़ा की ग़रीबों का गाँव वालों का सहारा सिर्फ़ लालू जी है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स भाजपा नेता के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleदिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को हुआ निमोनिया, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती
Next articleपंजाब: स्कूटी पर सवार महिलाओं ने पार की क्रूरता की हद, कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटा, हुई मौत