देशभर में घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संकट पर जारी सियासी घमासान के बीच अभिनेता गजेंद्र चौहान ने पीएम मोदी और भाजपा के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।
दरअसल, गजेंद्र चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का समर्थन करते हुए मंगलवार (1 जून) को अपने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी/मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान। देश के अधिकांश लोगों को देशभक्त और राष्ट्रवादी बना दिया। साथ ही गद्दारों और देशद्रोहियों को भी बेनकाब करके उनकी पहचान भी करा दी।”
गजेंद्र चौहान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, वह अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
बीजेपी/मोदी जी
का सबसे बड़ा योगदान
देश के अधिकांश लोगों को देशभक्त और राष्ट्रवादी बना दिया
साथ ही गद्दारों और देशद्रोहियों को भी बेनकाब करके उनकी पहचान भी करा दी— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) June 1, 2021
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “चुल्लू भर पानी में डूब मर। तुम्हारे जैसे गन्दे लोगों ने धार्मिक सीरियलों में रोल निभाकर भगवान का भी अपमान किया है। तुम्हारे बीवी बच्चे ग़लत मार्ग पर चलने वाला पति और पिता पाकर बदनसीब समझते होंगे। सच्चाई के रास्ते पर चल। ईमानदारी से बात कर वरना ऊपर वाले को हिसाब देना मुश्किल हो जाएगा।”
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “आपने युधिष्ठिर का सिर्फ अभिनय किया था सीखा कुछ नही। सीख तो आप इन झूठों से रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अंध भक्ति के साथ साथ ₹2 per tweet कमाने का मौका भी मिल रहा है। गज्जू भैया का सबसे बड़ा योगदान सरकारी चुपलुसी करके तिजोरी भरी जा रही है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “देशभक्त नही अंधभक्त बना दिए जिसमे से एक आप भी है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज का 2 ₹ मिल गया है क्या? दो कौड़ी के इंसान!” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स गजेंद्र चौहान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
चुल्लू भर पानी में डूब मर।तुम्हारे जैसे गन्दे लोगों ने धार्मिक सीरियलों में रोल निभाकर भगवान का भी अपमान किया है। तुम्हारे बीवी बच्चे ग़लत मार्ग पर चलने वाला पति और पिता पाकर बदनसीब समझते होंगे।सच्चाई के रास्ते पर चल।ईमानदारी से बात कर वरना ऊपर वाले को हिसाब देना मुश्किल हो जाएगा https://t.co/hDBxBu9RYp
— Advocate Neelam Tuli (@tuli_neelam) June 1, 2021
अंध भक्ति के साथ साथ ₹2 per tweet कमाने का मौका भी मिल रहा है। गज्जू भैया का सबसे बड़ा योगदान सरकारी चुपलुसी करके तिजोरी भरी जा रही है। https://t.co/AGFI6zebxL pic.twitter.com/PtR0Nutonk
— Farhan Ashfaq (@farhanqaafa) June 1, 2021
देशभक्त नही अंधभक्त बना दिए जिसमे से एक आप भी है? https://t.co/9uNiCgo9Zj
— ????R.P.kumar अम्बेडकरवादि???? ????% FB (@RPkumar80445599) June 1, 2021
आपने युधिष्ठिर का सिर्फ अभिनय किया था सीखा कुछ नही। सीख तो आप इन झूठों से रहे हैं। pic.twitter.com/KKvIoT2B6V pic.twitter.com/tQTXrhA6oQ
— P. K. (@pradeep201278) June 1, 2021
आज का 2 ₹ मिल गया है क्या? दो कौड़ी के इंसान! https://t.co/ZvnELiUVJv
— SHAILESH (@aayushmam_priya) June 1, 2021
थोड़ा झांक लीजिएगा, भाषा का प्रयोग से पहले बचना चाहिए, अन्यथा धैर्य सब्र आक्रोशित देशवासियों की हकीकत से दूर है, pic.twitter.com/HOej3mMA6Z
— Ramesh Pandey (@RameshP12879774) June 1, 2021
दो रुपए ट्वीट , दो रुपए ट्वीट pic.twitter.com/XZY2vZT4QF
— Pradeep Kumar singh (@Pradeep56871424) June 1, 2021
बेचारा बेकाम है https://t.co/urL5Bhv7Er
— मलिक मुशाहिद पंडितMalik Musahid Pandit ملک مشاہد (@malikmusahidafq) June 1, 2021