“चुल्लू भर पानी में डूब मरो”: कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी और भाजपा के समर्थन में ट्वीट कर बुरी तरह ट्रोल हुए अभिनेता गजेंद्र चौहान

0

देशभर में घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संकट पर जारी सियासी घमासान के बीच अभिनेता गजेंद्र चौहान ने पीएम मोदी और भाजपा के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।

फाइल फोटो: सोशल मीडिया

दरअसल, गजेंद्र चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का समर्थन करते हुए मंगलवार (1 जून) को अपने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी/मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान। देश के अधिकांश लोगों को देशभक्त और राष्ट्रवादी बना दिया। साथ ही गद्दारों और देशद्रोहियों को भी बेनकाब करके उनकी पहचान भी करा दी।”

गजेंद्र चौहान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, वह अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “चुल्लू भर पानी में डूब मर। तुम्हारे जैसे गन्दे लोगों ने धार्मिक सीरियलों में रोल निभाकर भगवान का भी अपमान किया है। तुम्हारे बीवी बच्चे ग़लत मार्ग पर चलने वाला पति और पिता पाकर बदनसीब समझते होंगे। सच्चाई के रास्ते पर चल। ईमानदारी से बात कर वरना ऊपर वाले को हिसाब देना मुश्किल हो जाएगा।”

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “आपने युधिष्ठिर का सिर्फ अभिनय किया था सीखा कुछ नही। सीख तो आप इन झूठों से रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अंध भक्ति के साथ साथ ₹2 per tweet कमाने का मौका भी मिल रहा है। गज्जू भैया का सबसे बड़ा योगदान सरकारी चुपलुसी करके तिजोरी भरी जा रही है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “देशभक्त नही अंधभक्त बना दिए जिसमे से एक आप भी है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज का 2 ₹ मिल गया है क्या? दो कौड़ी के इंसान!” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स गजेंद्र चौहान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articlePM Modi’s Education Minister, who distributed 2,500 Coronil kits to coronavirus patients through Ramdev, admitted to AIIMS due to post COVID complications
Next articleराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं जस्टिस अरुण मिश्रा