केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में हमेशा खड़े दिखाई देने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने एक शायरी ट्वीट किया है, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स ने लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल पर अभिनेता की चुप्पी को लेकर सवाल उठाना शुरु कर दिया।
दरअसल, अनुपम खेर ने शुक्रवार (2 जुलाई) को अपने ट्वीट में लिखा, “जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे… मैं कितनी बार लुटा हूँ। ‘ज़िंदगी’ हिसाब तो दे…”।
अभिनेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, अपने इस ट्वीट को लेकर वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
मैं कितनी बार लुटा हूँ
‘ज़िंदगी’ हिसाब तो दे… 🙂— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 2, 2021
एक यूजर ने लिखा, “आजकल साईकिल से चल रहे हैं या कार से अगर कार से तो पेट्रोल पम्प जा रहे हैं कि आप कि गाड़ी पानी पर चलती हैं।” एक अन्य ने लिखा, “जब पेट्रोल 60 रुपये था उसी वक़्त आपका ड्राइवर हीचकोले खाता था, अब तो पेट्रोल 100 के पार है। कूच बताओ सर किया हाल है आपके ड्राइवर का.? अब ठीक से बोल पाता है भी या नहीं.?” एक अन्य ने लिखा, “पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का दर्द उनको भी है लेकिन यह खुल के नहीं बोल सकते आप इशारे में समझ सकते हो।”
एक अन्य ने लिखा, “आप तो पहले से 2014 से ही लुटे हुए हो, आपकी आखें आज खुली है. अंध भक्ति का चश्मा जो लगा हुआ था. आज नींद से जागे हो. महंगाई कहाँ से कहाँ आ गयी, पेट्रोल, डीज़ल के भाव कितने बढ़ गए, एक गरीब, आम आदमी को भीख मांगनी पढ़ रही है आज मोदी जी की सरकार के रहते हुए अच्छा है जल्दी अक्कल आ जाये”
एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “बढ़ती मंहगाई पर भी कुछ बोल दो, बढ़ती बेरोजगारी पर भी कुछ बोल दो, बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर के दामों पर भी कुछ बोल दो जुबा खोल दो कुछ तो बोल दो या अब बोलने की परमिशन नही है।” इसी तरह तमाम यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
वही तो हम कह रहे है
ज़ुबा तो खोल , नज़र तो मिला जवाब तो दे
पेट्रोल के दाम कितनी बार बढ़े है
अनुपम जवाब तो दे . https://t.co/o59RCoMvsv— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) July 3, 2021
आगे की कुछ पंक्तियां….
तेरी बातों में हैं उतार चढाव
मैं तुझको कैसे बताऊं,
पेट्रोल डीजल हो गए 100 के पार..
अभी साइकिल से आते-जाते तो हो?? https://t.co/uRWjhVBgtt— Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) July 2, 2021
मोदी जी क्या इनसे भी नज़रें नहीं मिला पा रहे है क्या ?? https://t.co/XarQXytgvp
— Ashok Basoya (@ashokbasoya) July 2, 2021
मोदी जी हिसाब दो ? https://t.co/P4pkoEWvjC
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) July 2, 2021
खैर साहब मोदी जी को #जिंदगी नाम से पुकारते हैं☺️????☺️ https://t.co/xDjDsU2AgR
— Rahul Choudhary (@Khoja_Sarkar) July 2, 2021
भाई ,
जुबा खोल नहीं सकते तुम
नजर मिला नहीं सकते तुम
जवाब देने की हिम्मत है नहीं ।हिसाब क्या खाक मांग रहे हो!#मोदी_ही_डकैत_है https://t.co/BRoLRZDoFu
— Manoj Lubana (mouji) (@LubanaManoj) July 2, 2021
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
कितने में बिके
हिसाब तो दे… 🙂 https://t.co/4nI13EptRo— Chunni Lal Sahu (@Chunni_lal_sahu) July 2, 2021
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
कितने में बिके
हिसाब तो दे..!!— Shakuntala Sahu MLA (@ShakuntalaSahu0) July 2, 2021
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
मैं कितनी बार लुटा हूँ पिछले 7 साल में
मोदी हिसाब तो दे… 🙂— Vijay Fulara (@imfulara) July 2, 2021
आपके गैंग पहले ₹ 2 / ट्वीट का हिसाब तो दे..
— Rajeev Rai (@RajeevRai) July 3, 2021
अपने ड्राइवर से तो पूछ लीजिए कि मोटरसाइकिल बची है कि नहीं! ???? https://t.co/CWFYXbJXxs
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 2, 2021
बढ़ती मंहगाई पर भी कुछ बोल दो
बढ़ती बेरोजगारी पर भी कुछ बोल दो
बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर के दामों पर भी कुछ बोल दो जुबा खोल दो कुछ तो बोल दो या अब बोलने की परमिशन नही है pic.twitter.com/ADbWVbtVqK— Jitendr (@Jitendr85170494) July 2, 2021
आजकल साईकिल से चल रहे हैं या कार से अगर कार से तो पेट्रोल पम्प जा रहे हैं कि आप कि गाड़ी पानी पर चलती हैं ।@AnupamPKher https://t.co/QWQd9s2CLL
— amit kumar (@AmitKr8044) July 2, 2021
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
आखिरी बार पेट्रोल पर कब बोले थे, 75 रुपये का महंगा लगता था, 105 रुपये हो गया अब, कुछ तो बोलो?? https://t.co/t027Rry5Wg
— Pushkar_Katiyar (@pushkarkatiyar_) July 2, 2021
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
पेट्रोल की कीमत कितनी बार बढ़ी है
मोदी से डिटेल तो ले… https://t.co/Xdnb0b60Gn— Abhishek Yadav ਅਭਿਸ਼ੇਕ ਯਦਵ (@Abhishek80098) July 2, 2021