“मैं कितनी बार लुटा हूं, ‘जिंदगी’ हिसाब तो दे”: अपने इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल हुए अभिनेता अनुपम खेर; पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों पर चुप्पी को लेकर यूजर्स ने साधा निशाना

0

केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में हमेशा खड़े दिखाई देने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने एक शायरी ट्वीट किया है, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स ने लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल पर अभिनेता की चुप्पी को लेकर सवाल उठाना शुरु कर दिया।

फाइल फोटो: अनुपम खेर

दरअसल, अनुपम खेर ने शुक्रवार (2 जुलाई) को अपने ट्वीट में लिखा, “जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे… मैं कितनी बार लुटा हूँ। ‘ज़िंदगी’ हिसाब तो दे…”।

अभिनेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, अपने इस ट्वीट को लेकर वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, “आजकल साईकिल से चल रहे हैं या कार से अगर कार से तो पेट्रोल पम्प जा रहे हैं कि आप कि गाड़ी पानी पर चलती हैं।” एक अन्य ने लिखा, “जब पेट्रोल 60 रुपये था उसी वक़्त आपका ड्राइवर हीचकोले खाता था, अब तो पेट्रोल 100 के पार है। कूच बताओ सर किया हाल है आपके ड्राइवर का.? अब ठीक से बोल पाता है भी या नहीं.?” एक अन्य ने लिखा, “पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का दर्द उनको भी है लेकिन यह खुल के नहीं बोल सकते आप इशारे में समझ सकते हो।”

एक अन्य ने लिखा, “आप तो पहले से 2014 से ही लुटे हुए हो, आपकी आखें आज खुली है. अंध भक्ति का चश्मा जो लगा हुआ था. आज नींद से जागे हो. महंगाई कहाँ से कहाँ आ गयी, पेट्रोल, डीज़ल के भाव कितने बढ़ गए, एक गरीब, आम आदमी को भीख मांगनी पढ़ रही है आज मोदी जी की सरकार के रहते हुए अच्छा है जल्दी अक्कल आ जाये”

एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “बढ़ती मंहगाई पर भी कुछ बोल दो, बढ़ती बेरोजगारी पर भी कुछ बोल दो, बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर के दामों पर भी कुछ बोल दो जुबा खोल दो कुछ तो बोल दो या अब बोलने की परमिशन नही है।” इसी तरह तमाम यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleबिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई पर जमीन हड़पने का आरोप; पीड़ितों ने सीएम नीतीश कुमार, डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र
Next articleमुंबई: टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आ चुके अभिनेता प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लड़की से छेड़छाड़ का लगा है आरोप