मध्य प्रदेश: ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर को दी धमकी, पैर पकड़ने पर किया मजबूर, वीडियो वायरल

0

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक पीजी कॉलेज के प्रोफेसर के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने शर्मनाक हरकत की। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां बुधवार (26 सितंबर) को ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कक्षा के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी थी। जब प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोका तो वो उनके खिलाफ कथित-तौर पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे। कार्यकर्ताओं की धमकी से प्रोफेसर इतना डर गए कि उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं के पैर पकड़ कर मांफी मांगने लगे।

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पीजी कॉलेज में अभाविप के छात्र नेता एवं अन्य छात्र बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम चार महिने बाद भी घोषित नहीं होने से छात्रों को हो रही परेशानी के संबंध विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचे।

इस दौरान अभाविप के छात्र नेताओं के साथ मिलकर अन्य छात्र कॉलेज परिसर में नारेबाजी करने लगे। छात्र नेता नारेबाजी करते हुए प्रोफेसर दिनेश गुप्ता की कक्षा के पास पहुंचे। इस दौरान प्रोफेसर ने उनसे कुछ बात की जिसे लेकर हंगामा हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र नेताओं ने आरोप लगा दिए कि प्रोफेसर गुप्ता उन्हें भारत माता की जय बोलने एवं वंदेमातरम बोलने से मना कर रहे है। इसके बाद छात्र नेता प्रोफेसर गुप्ता के द्वारा मांफी मांगने की बात पर अड़ गये। इस दौरान कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ कथित-तौर पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे।

कार्यकर्ताओं की धमकी से प्रोफेसर इतना डर गए कि उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं के पैर पकड़ कर मांफी मांगने लगे। इस दौरान वहां मौजूद प्रो. बीएल नलवाया ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Previous articleBihar’s deputy chief minister Sushil Modi forgets Bhagat Singh’s birthday, deletes tweet after condemnation
Next articleVIDEO: ऑस्ट्रेलिया में शिल्पा शेट्टी के साथ हुए नस्लीय दुर्व्यवहार पर राखी सावंत ने PM मोदी से की ये अपील, वीडियो वायरल