मुंबई: CSMT फुटओवर ब्रिज हादसे पर अपने इस ‘क्रोमा’ को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुआ ABP न्यूज़, पत्रकारों ने जताई नाराजगी

1

दक्षिण मुंबई में गुरुवार (14 मार्च) शाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर एक फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा ढहने के बाद पिछले 12 घंटों में छह लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और भारतीय रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मृतकों को परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये देने और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने गुरुवार को हुई इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने का भी आदेश दिया है। वहीं रेलवे, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और बीएमसी की टीमें शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना कर रही हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर फुटओवर ब्रिज हादसे को लेकर बनाए गए एक क्रोमा की वजह से देश का जाना-माना हिंदी न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ सोशल मीडिया यूजर्स और पत्रकारों के निशाने पर आ गया है। ट्विटर पर लोग इस क्रोमा को शर्मनाक करार देते हुए चैनल पर निशाना साध रहे हैं।

दरअसल, हर रोज नए-नए मीडिया संस्थान के आने की वजह से न्यूज चैनलों पर अपनी टीआरपी को बढ़ाने का दवाब बढ़ता जा रहा है। इसके लिए भारतीय न्यूज चैनल्स भी क्या कुछ नहीं करते। एबीपी न्यूज़ के इस क्रोमा में ग्राफिक्स के जरिए मुंबई के फुटओवर ब्रिज हादसे को दिखाने की कोशिश की गई है। कई बड़े पत्रकारों ने इसे शेयर कर शर्मनाक करार दिया है।

देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:

प्रसिद्ध सीएसएमटी स्टेशन के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास वाले इलाके को जोड़ने वाले इस फुटओवर ब्रिज को आम तौर पर ‘कसाब पुल’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान आतंकवादी इसी पुल से गुजरे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पीटीआई को बताया कि जब पुल ढहा तब पास के सिग्नल पर लाल बत्ती के चलते ट्रैफिक रुका हुआ था और इसी कारण से ज्यादा मौतें नहीं हुई।

वहीं, एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा था, इसके बावजूद इसका इस्तेमाल किया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढ़े सात बजे हुई जब पुल का अधिकांश हिस्सा गिर गया। वहीं, बीएमसी आपदा नियंत्रण ने आईएएनएस से कहा, “पिछले 18 महीनों में शहर में फुटओवर ब्रिज गिरने गिरने की यह तीसरी घटना है। यह घटना गुरुवार शाम 7.35 पर तब घटी, जब पुल पर जरूरत से ज्यादा लोगों का वजन बढ़ गया।”

अब तक पांच मृतकों की पहचान अपूर्वा प्रभु (35), रंजना तांबे (40), भक्ति शिंदे (40), जाहिद सिराज खान (32) और तपेंद्र सिंह (35) के रूप में हुई है। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबा हटाने के बावजूद डी.एन. मार्ग पर यात्रा करने पर प्रतिबंध है। जिस वजह से यात्री अन्य मार्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

 

Previous articleDeath toll in New Zealand’s terror attack rises to 49, Australian PM describes gunman as ‘extremist, right-wing’ terrorist
Next articleThis can only be described as a terrorist attack: New Zealand PM Jacinda Ardern on shootings in mosques