हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें भाजपा प्रवक्ता बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, एबीपी न्यूज़ पर लाइव डिबेट के दौरान भारत के सबसे बड़े विपक्षी दल के एक प्रवक्ता द्वारा रामदेव को ‘लाला (व्यवसायी)’ के रूप में संबोधित किए जाने पर शो की एंकर रुबिका लियाकत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘बाबा राहुल’ कह दिया, जिसके बाद कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक भड़क गईं। इसके साथ ही टीवी एंकर कांग्रेस समर्थकों के भी निशाने पर आ गई।
दरअसल, लाइव टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की राहुल गांधी पर टिप्पणी का जवाब दे रही थीं और उसी दौरान उन्होंने पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक बाबा रामदेव को लाला रामदेव कहा जिस पर रुबिका लियाकत ने राहुल गांधी को बाबा राहुल कह दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देने में जो मुस्तैदी दिखाते हैं डॉक्टर हर्षवर्धन वही कोरोना प्रबंधन में दिखाई होती तो देश का ये हाल न होता, बर्बादी, मौत का तांडव देखने को न मिला होता।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अज्ञानता और अज्ञान का प्रवचन डॉक्टर हर्षवर्धन से सुनेंगे? जो कि बता रहे थे कि डार्क चॉकलेट से कोरोना को ठीक किया जा सकता है। जो कोरोनिल का लाला रामदेव के साथ स्वयं प्रचार कर रहे थे। वही लाला रामदेव जो कह रहे थे कि दो-दो डोज लगवाने के बाद डॉक्टर मर गए। उन्होंने (रामदेव) प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था कि किसी का बाप भी मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकता। अज्ञानता अहंकार, भ्रम वो लोग फैला रहे थे जो भाभी जी का पापड़, गौमूत्र, गोबर का लेप, डार्क चॉकलेट तमाम ऐसी चीजों का प्रचार कर रहे थे।’
उन्होंने कहा कि ये काम संघी और भाजपाई कर रहे हैं। रुबिका लियाकत ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘आप बाबा रामदेव को लाला रामदेव कहिए लेकिन बाबा राहुल के बारे में भी तो बता दीजिए। जिस तरह के ट्वीट वो कर रहे हैं उसका मतलब क्या है?’ जवाब में रागिनी नायक ने गुस्से में कहा, ‘एक तो मुझे आश्चर्य है कि मैंने लाला रामदेव कहा तो आप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बाबा कह रही हैं। कोई भाजपा का प्रवक्ता ऐसी बात कहता तो मैं समझ सकती थी। एक एंकर को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मैं इस पर आपत्ति दर्ज करती हूं।’
रुबिका लियाकत ने उन्हें फिर रोकते हुए गुस्से में कहा, ‘ये आप मुझे मत बताएं। आप लोग राहुल बाबा कह सकते हैं मैं बाबा राहुल नहीं कह सकती। क्यों? मैंने कोई अभद्रता नहीं की है।’ जवाब में रागिनी नायक ने कहा, ‘आप उनके लिए लगातार ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रही हैं जो गलत है, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने किसी भी तरह की अभद्रता नहीं की डिबेट में। अगर हमने उनकी लीडरशिप, दूरदर्शिता मान ली होती तो देश इस दुर्दशा से न गुजरता।’
रागिनी नायक ने डिबेट के इस हिस्से का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “एक राष्ट्रीय चैनल की एंकर का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को ‘बाबा’ कह कर संबोधित करना नाक़ाबिले बरदाश्त है, बेहद शर्मनाक है!!! मैंने घोर आपत्ति दर्ज कराई तो तर्क दिया गया कि मैं ‘बाबा’ क्यों नहीं बोल सकती? तो फिर, मैं #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका क्यों नहीं बोल सकती?”
एक राष्ट्रीय चैनल की एंकर का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को ‘बाबा’ कह कर संबोधित करना नाक़ाबिले बरदाश्त है, बेहद शर्मनाक है !!!
मैंने घोर आपत्ति दर्ज कराई तो तर्क दिया गया कि मैं ‘बाबा’ क्यों नहीं बोल सकती ?
तो फिर, मैं #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका क्यों नहीं बोल सकती ???? ? pic.twitter.com/LdXI0CoqQI
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) July 2, 2021
इस घटनाक्रम से नाराज कांग्रेस प्रवक्ताओं ने एंकर रुबिका लियाकत को भाजपा का प्रवक्ता बताना शुरु कर दिया। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका ट्रेंड कर रहा है। लियाकत को अक्सर एक टीवी एंकर की आड़ में कथित तौर पर भाजपा समर्थक होने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।
So, @RubikaLiyaquat got agitated, when @NayakRagini referred to Ramdev as 'Lala Ramdev,' and started calling names to Rahul Gandhi.
This truly shows that #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका is a Paltu Patrakar!
RT if you agree!
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) July 2, 2021
प्रवक्ता नहीं भाजपा के कर्मचारी हैं ये लोग ।
प्रवक्ताओं की तो विचारधारा होती है,
लेकिन इन्होंने तो अपना ईमान और अपने पेशे की गरिमा ही बेच दी ।
देखिएगा, सरकार बदलते ही इनके सुर भी बदल जायेंगे क्योंकि इनका पेशा अब फॉर सेल बन चुका है ! https://t.co/9lfUMi6Wig— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) July 2, 2021
जितना प्यार रुबिका जी को Advertistment दाता से हैं उतना अन दाता से होता तो देश की यह हालत ना होती ॥ https://t.co/UqEivcPxYL
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त) (@duttabhishek) July 3, 2021
चाटुकारिता की सारे हदें पार कर दी आज #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका ने।
बहुत खूब पकड़ा @NayakRagini जी???????? https://t.co/rHdS3AiZLV
— Shivani Chopra (@ShivaniChopra_) July 2, 2021
#भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका https://t.co/6WZnmDdTfQ
— Tauquir Alam (@AlamTauquirJNU) July 3, 2021
@RubikaLiyaquat जी आपके पिताजी की ट्विटर प्रोफाइल में उनका धंधा लिखा हुआ है #गोरखधंधा
वह #गोरखधंधा आप बखूबी टीवी पर कर रहे हो ????#मरती_पत्रकारिता 2₹ https://t.co/2Fp7IFbfGH
— Rahul Choudhary (@Khoja_Sarkar) July 2, 2021
टीवी चैनल के कई एंकर पत्रकारिता की मर्यादा कब की लांघ चुके| अब उनमें और राजनैतिक दल के प्रवक्ता में कोई फर्क नहीं है| इसलिए आपत्ति व्यर्थ न करें| ???? https://t.co/jo3GYOkhHF
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) July 2, 2021
ठीक कहा आपने #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिक के बारे में, इनके पास भाजपा का पक्ष रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।क्योंकि गोदी मीडिया का पालन पोषण बीते 7 सालों में भाजपा की सरकार ने ही किया है। मजबूरी है, सत्ता से सवाल मतलब नौकरी गई, फिर तो इन्हें कोई अकाउंटेंट भी नहीं रखेगा #नायक_रागिनी https://t.co/tLQGNnhI3c
— Mohammad Sayyad (@AmmadSayyad) July 3, 2021
Bjp spoke person @RubikaLiyaquat and BJP agent #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका pic.twitter.com/tZvr5J8tQ6
— Akash Parashar (@INCAkash) July 2, 2021
Bjp spoke person @RubikaLiyaquat and BJP agent #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका pic.twitter.com/tZvr5J8tQ6
— Akash Parashar (@INCAkash) July 2, 2021
What to expect of Godi Media???#भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका is the best example… pic.twitter.com/YvjrolPbLf
— SavitaVantagodi (@SavitaSVantagod) July 2, 2021
Plz see her timeline,,, every tweets she posted, in favour of bjp or against Congress#भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका pic.twitter.com/RDlzmlWrUw
— Shirin choudhury (@Shirin004) July 2, 2021