विवेक ओबेरॉय के ‘अपमानजनक’ मीम वाले ट्वीट का जवाब देना चाहते थे अभिषेक बच्चन, लेकिन ऐश्वर्या राय के हस्तक्षेप के बाद नहीं किया रिएक्‍ट

0

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय बीते सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने एग्जिट पोल से जुड़ा मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का एक आपत्तिजनक ‘मीम’ ट्विटर पर शेयर कर दिया था। इस मामले में जहां राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू)ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं अदाकारा सोनम कपूर, डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालिवाल सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी काफी आलोचना की थी।

ऐश्वर्या
फाइल फोटो

बता दें कि, इस पोस्ट के बाद से विवेक ओेबेरॉय को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया गया था। यही नहीं, विवेक के पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही महाराष्ट्र महिला आयोग ने एक्टर के नाम नोटिस भी जारी कर दिया था। ऐश्वर्या पर मीम शेयर कर बुरी तरह घिरे विवेक ओबेरॉय ने अगले दिन ट्वीट कर माफी मांग ली। इसके साथ ही उन्‍होंने जो विवादित मीम शेयर किया था, उसे भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है। विवेक ने माफी मांगते हुए मंगलवार सुबह दो ट्वीट कर मामले पर सफाई दी है।

पहले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘कभी-कभी किसी को पहली बार में जो मजेदार और हानिरहित लगता है, वैसा दूसरों को शायद नहीं लगता। मैंने पिछले 10 साल, 2000 से ज्‍यादा असहाय लड़कियों के सशक्तिकरण में बिताए हैं। मैं कभी किसी महिला के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता।’ वहीं, दूसरे ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, ‘अगर मीम पर मेरी प्रतिक्रिया से एक भी महिला आहत हुई है तो इसमें सुधार की जरूरत है। माफी मांगता हूं। ट्वीट डिलीट कर दिया है।’

वहीं, ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस ट्वीट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। जिसका कारण एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बताई जा रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब अभिषेक को इस बात की जानकारी मिली तो वह गुस्से में थे और वह जवाबी कार्रवाई करना चाहता था लेकिन उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अभिषेक को जवाब देने से रोका था। जिस समय ऐश्वर्या को इस ट्वीट के बार में पता चला वो कान फिल्म फेस्टिवल में थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या ने महसूस किया कि यह विवेक का पब्लिसिटी स्टंट है, जिसके माध्यम से वह अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को प्रमोट करना चाहता है। अगर वह (अभिषेक) इस ट्वीट का रिप्लाई करते हैं, तो अपनी कोशिश कामयाब हो जाएगा। ऐश्वर्या कथित तौर पर अपने पति को यह समझाने में कामयाब रही कि विवेक अपने करियर के पतन पर था और खुद को फिर से बॉलीवुड में प्रासंगिक बनाने के लिए जीवन के एक नए पट्टे की जरूरत थी।

क्या था विवादित मीम में?

ओबरॉय ने जिस ‘मीम’ को शेयर किया था वह तीन हिस्सों ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा था।ओपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, एग्जिट पोल में विवेक ओबरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और अराध्या के साथ नजर आ रही हैं। ओबरॉय ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘‘हा हा, रचनात्मक। कोई राजनीति नहीं…बस जिंदगी।’’

अभिनेता के ‘मीम’ साझा करते ही चारों ओर से उनकी अलोचना शुरू हो गई। अदाकरा सोनम कपूर ने लिखा, घृणित एवं निम्नस्तरीय…। वहीं, अदाकारा एवं कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘‘विवेक ओबरॉय इतना खराब पोस्ट करना बेहद अपमानजनक और खराब। अगर उस महिला और उसकी बच्ची से माफी नहीं मांग रहे हो तो कम से कम पोस्ट हटाने की शालीनता तो दिखाएं।’’

महिला आयोग ने भेजा नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक मीम ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए अभिनेता विवेक ओबरॉय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ओबरॉय को जारी नोटिए में आयोग ने कहा कि वह ‘अपमानजनक’ और ‘महिला विरोधी’ पोस्ट को लेकर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें। उसने कहा, ‘‘विभिन्न मीडिया माध्यमों से यह जानकारी मिली है कि आपने ट्विट पर एक महिला (ऐश्वर्या) और एक बच्ची (अराध्या) के बारे में अपमानजनक एवं महिला विरोधी पोस्ट किया। खबर में कहा गया है कि आपने चुनाव नतीजों और एक महिला के निजी जीवन को लेकर तुच्छ किस्म की तुलना की।’’

Previous articleअमेठी: BJP कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं स्मृति ईरानी, भावुक सांसद ने शव को दिया कंधा
Next articleDemand grows for action against officials after German national working on cow protection denied visa extension