‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान के ‘बींइग ह्यूमन’ को बताया ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ का अड्डा

0

फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने एक बार फिर से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान और उनकी फैमिली पर जोरदार हमला बोला है। इस बार अभिनव कश्यप ने सलमान खान की चैरिटी करने करने वाली उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human Foundation) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। अभिनव कश्यप ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया है कि सलमान खान की चैरिटी करने वाली संस्था केवल चैरिटी का दिखावा करती है, असल में यह संस्था मनी लॉन्ड्रिंग का अड्डा बनी हुई है। बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अभिनव ने एक लंबी फेसबुक पोस्ट लिखकर यह आरोप लगाया था कि किस तरह से सलमान खान और उनकी फैमिली बॉलिवुड में खेमेबाजी करती है और लोगों को काम नहीं करने देती।

अभिनव कश्यप

अभिनव कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जनाब सलीम खान साहब का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन। बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है… ‘दबंग’ की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने 5 साइकल बंटती थीं… अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिल गरीबों में बांटी… सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे मवाली वाली छवि को सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें।”

अभिनव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “आज बीइंग ह्यूमन 500 रुपये की जीन्स 5 हजार में बेचता है… और पता नहीं किन-किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है। सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग… इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो… मैं सरकार का पूरा सहयोग करूंगा।”

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अभिनव कश्यप ने यशराज फिल्म्स और सलमान खान के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी लंबी-चौड़ी पोस्ट में यह दावा किया कि सलमान खान और उनके परिवार ने अभिनव के फिल्मी करियर को बर्बाद करने की काफी कोशिश की। अभिनव सिन्हा ने 2010 में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग’ को डायरेक्ट किया था।

सलमान खान के पिता सलीम खान ने अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब भी दिया था। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा था, “जी हां, हमने ही सब खराब किया है ना। आप पहले जाके उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं।” वे आगे कहते हैं, “उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनकी स्टेटमेंट में, उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता। उनका नाम है राशिद खान। उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए। उन्हें जो करना है करने दीजिए, उन्होंने जो कहा उस पर रिऐक्ट करके मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता।”

बता दें कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।

Previous articleMore embarrassment for India as China declares Galwan Valley its territory after PM Modi’s extraordinary clean chit to Beijing on Ladakh transgressions
Next articleभारत के लिए और शर्मिंदगी! लद्दाख झड़प पर पीएम मोदी द्वारा दी गई असाधारण क्लीन चिट के बाद चीन ने गलवान घाटी पर किया अपना दावा