AAP को 2019-20 में 37.52 करोड़ रुपये का चंदा मिला, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिए 1.20 लाख रुपये

0

दिल्ली की सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) को 2019-20 में साढ़े 37 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कोष में करीब 1.20 लाख रुपये का योगदान दिया।

फाइल फोटो: @AamAadmiParty

आप ने पिछले साल दिसंबर में 2019-20 की योगदान राशि रिपोर्ट निर्वाचन आयोग में जमा की थी। इसमें बताया गया है कि 2019-20 में व्यक्तियों और कंपनियों से पार्टी को 37.52 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला। निर्वाचन आयोग ने अब इस योगदान रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। यह रिपोर्ट 350 से ज्यादा पृष्ठों की है, जिसमें चंदा देने वालों की सूची है।

केजरीवाल ने करीब 12 बार पार्टी कोष में 10-10 हजार रुपये का योगदान दिया। कानून के तहत राजनीतिक पार्टियों के लिए जरूरी है कि वह 20,000 रुपये से अधिक चंदा देने वाले व्यक्तियों, कंपनियों इलेक्टोरल ट्रस्ट और संगठनों के बारे में जानकारी दे।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा मिलने वाले चंदे पर रिपोर्ट पेश की है। डोनर्स ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा चंदा दिया है, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है।

Previous articleVIDEO: राज्यसभा में बोले संजय राउत- अब देशप्रेमी केवल अर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत, किसान देशद्रोही; शर्म आनी चाहिए आपको
Next articleउत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मी का अमानवीय चेहरा, अवैध हिरासत में रखकर शख्स की बेरहमी से की पिटाई; वीडियो वायरल होने पर सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल निलंबित