दिल्ली की सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) को 2019-20 में साढ़े 37 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कोष में करीब 1.20 लाख रुपये का योगदान दिया।
आप ने पिछले साल दिसंबर में 2019-20 की योगदान राशि रिपोर्ट निर्वाचन आयोग में जमा की थी। इसमें बताया गया है कि 2019-20 में व्यक्तियों और कंपनियों से पार्टी को 37.52 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला। निर्वाचन आयोग ने अब इस योगदान रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। यह रिपोर्ट 350 से ज्यादा पृष्ठों की है, जिसमें चंदा देने वालों की सूची है।
Aam Aadmi Party received over Rs 37.52 crore in donations in 2019-20 with party leader and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal contributing at least Rs 1.20 lakh to party fund: EC
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2021
केजरीवाल ने करीब 12 बार पार्टी कोष में 10-10 हजार रुपये का योगदान दिया। कानून के तहत राजनीतिक पार्टियों के लिए जरूरी है कि वह 20,000 रुपये से अधिक चंदा देने वाले व्यक्तियों, कंपनियों इलेक्टोरल ट्रस्ट और संगठनों के बारे में जानकारी दे।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा मिलने वाले चंदे पर रिपोर्ट पेश की है। डोनर्स ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा चंदा दिया है, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है।