पंजाब: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, विधायक नज़र सिंह मानशाहिया ने थामा कांग्रेस का हाथ

0

लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नज़र सिंह मानशाहिया गुरुवार (25 अप्रैल) को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। नज़र सिंह मानशाहिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी पार्टी की सदस्या ग्रहण की है।

नज़र सिंह मानशाहिया

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आज ही दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) का मैनिफेस्टो जारी किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

इसके तहत सबसे पहला एजेंडा केंद्र में मोदी-अमित शाह की जोड़ी को सरकार बनाने से रोकना रखा गया है। मैनिफेस्टो में कहा गया है कि इसके लिए जो कुछ करने की जरूरत पड़ेगी, वह करेंगे। मोदी सरकार के अलावा भारत के संविधान और सेक्युरलिज्म पर यकीन रखने वाली सरकार बनेगा, उसका आप समर्थन करेगी। उम्मीद रहेगी कि वह सरकार दिल्ली की 70 साल पुरानी मांग पूर्ण राज्य के दर्जे को पूरा करेगी।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का फैसला: यौन उत्पीड़न मामले में CJI रंजन गोगोई के खिलाफ साजिश के दावे की होगी जांच, रिटायर जस्टिस एके पटनायक करेंगे जांच
Next articleSupreme Court appoints retired Justice AK Patnaik to probe conspiracy claims against CJI Gogoi in sexual harassment case