दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नारायण दत्त शर्मा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो किसी सभा का बताया जा रहा है। वीडियो में नारायण दत्त शर्मा चौधरी समाज के लोगों को कथिततौर पर चोर व बईमान बता रहें है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक नारायण दत्त शर्मा का यह वीडियो पिछले सप्ताह का है। जानकारी के मुताबिक, विधायक ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलरबंद इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने अपने क्षेत्र में हो रहें कार्यों को लोगों के बीच में रखा।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि, ‘इतिहास तब बनता है जब कोई गरीब या मजदूर का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ कर इंजिनियर या डॉक्टर बनता है तो इतिहास बनता है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘चौधरी का बेटा इनसे ज्यादा बेइमान बन जाएं तो क्या इतिहास बनता है जी।’
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने चौधरी समाज के लोगों को बताया बेईमान
दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने चौधरी समाज के लोगों को बताया बेईमान
Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, August 28, 2018
चौधरी और गुर्जर समाज के लोग विधायक के इस बयान की कड़ी निंदा कर रहें है। स्थानिय निवासी व बदरपुर यूथ वेलफेयर ऐसोसियन’ की टीम के सदस्य चौ.हरीश विजयपाल अवाना का कहना है कि ‘हमने विधायक नारायण दत्त शर्मा जी से इतने सालों में एक पार्क क्या मांग लिया बड़े बूढ़े बच्चों और महिलाओं के लिये तो वो सीधे जातिवाद पर उतर आये और समाज को बईमान बताने लग गये।’
चौ.हरीश का कहना है कि ‘अगर विधायक ने माफ़ी नहीं मांगी और अपने शब्द वापस नही लिये तो हम युवा चुप नही बैठेंगे और विधायक के खिलाफ मौर्चा खोल देंगे।’
#बदरपुर के #विधायक श्री नारायण दत्त शर्मा #उतरे #औछि और #गंदी #राजनीति पर ।उन्होंने #चौधरीयो को #गुर्जर समाज और #जाट #समाज को #चोर और #बईमान बताया। #ख़ुद अपनी #आँखो से देखिये। अगर बदरपुर के #विधायक ने #माफ़ी #नहि #माँगी और अपने शब्द वापिस नहि लिये तो #हम #युवा #चुप नहि बैठेंगे। भाईयों कृपया इस #विडीओ को #ज़्यादा से ज़्यादा #share करे ताकि #बदरपुर के #विधायक की #असलियत #सबके #सामने #आये। जय हिंद जय भारत। चौ.हरीश विजयपाल अवाना। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र। 9278888507.
Posted by चौ.हरीश विजयपाल अवाना on Sunday, August 26, 2018