दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर AAP विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- ‘रमजान के दिन मुसलमान कम वोट करेगा, इसका फायदा BJP को होगा’

0

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। वहीं, राजधानी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव छठे चरण के तहत 12 मई को होगा। खास बात यह है कि 12 मई को ही रमजान भी है, जिसे लेकर दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव की तारीखों को लेकर आपत्ति जताई है।

(Burhaan Kinu/HT File PHOTO)

रमजान के दिन ही मतदान की तारीख रखने को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्‍लाह खान ने ट्वीट कर आपत्ति जाहिर की है। आप विधायक के मुताबिक, रमज़ान के दिन मतदान होने की वजह से इसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को होगा। अपने ट्वीट में अमानतुल्‍लाह खान ने लिखा है, ’12 मई का दिन होगा, दिल्ली में रमजान होगा, मुसलमान वोट कम करेगा और इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।’

बता दें कि चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि आम चुनाव 2019 का कार्यक्रम सात चरणों में मुकम्मल होगा, जिसका शंखनाद 11 अप्रैल से होगा। आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे का 18 अप्रैल, तीसरे का 23 अप्रैल, चौथे का 29 अप्रैल, पांचवें का 6 मई, छठे का 12 मई और अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। वहीं, सभी चरणों के लिए मतगणना एक ही दिन 23 मई को होगी। फिलहाल दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा 18 जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक, दिल्ली में 1.36 करोड़ मतदाता हैं। आयोग के ऐलान के बाद, मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आखिरकार ‘हम लोगों’ के पास, हमारे लोकतंत्र की असली ताकत के पास चीजें लौटी हैं। भारत के इतिहास की सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। यह समय नोटबंदी, नौकरियों, व्यापारियों की बर्बादी और विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे को खत्म करने पर सवाल पूछने का है।’’

बता दें कि आप दिल्ली की पहली प्रमुख पार्टी है जिसने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आप ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से आतिशी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गुगन सिंह और चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। पश्चिमी दिल्ली के लिए अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि आयोग की घोषणा के साथ ही रविवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Previous articleEXCLUSIVE- Modi government makes large-scale appointments of high-ranking officers in ED day before election Code of Conduct kicks in
Next articleजम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराने पर फारूक अब्दुल्ला और मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना