उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर हमला हुआ है। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर के नेमप्लेट पर कालिख पोत दी है। इस घटना के बाद संजय सिंह ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चाहे मेरी हत्या भी हो जाए, लेकिन मैं मंदिर का चंदा चोरी नहीं करने दूंगा।
संजय सिंह ने मंगलवार (15 जून) को अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे घर पर हमला हुआ है। कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा। इसके लिए चाहे मेरी हत्त्या हो जाय।”
मेरे घर पर हमला हुआ है।
कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा।
इसके लिए चाहे मेरी हत्त्या हो जाय।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 15, 2021
संजय सिंह ने एक वीडियो में कहा, ”मैं इस वक्त दिल्ली में अपने आवास पर हूं और मेरा आवास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भवन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। अभी मेरे घर पर हमला हुआ है। मैं बहुत साफ शब्दों में बीजेपी और उनके गुंडों से कहना चाहता हूं कि आप जितने चाहे हमले करवा लो और चाहे मेरी हत्या करवा दो, लेकिन भगवान श्रीराम के नाम पर बनने वाले मंदिर में अगर चंदा चोरी करोगे तो एक नहीं बल्कि एक हजार बार बोलूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, ”ये 115 करोड़ हिंदुओं का अपमान है, ये उन करोड़ों रामभक्तों का अपमान है, जिन्होंने अपना पेट काटकर मंदिर के लिए चंदा दिया है। अगर उस चंदे में चोरी हो रही है तो बार-बार सवाल उठाउंगा, चंदा चोरों को जेल में डालना चाहिए।”
घर पर हमले के आरोप के बाद @SanjayAzadSln का पहला बयान, कहा चंदा चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ एक नहीं सौ बार बोलूंगा चाहे मेरी हत्या करा दो pic.twitter.com/WAfDUWD5kh
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) June 15, 2021