राम मंदिर जमीन विवाद: AAP नेता संजय सिंह ने भाजपा समर्थकों पर घर पर हमला करने करने का लगाया आरोप, नेमप्लेट पर पोती गई कालिख; सांसद ने कहा- “चाहे मेरी हत्या क्यों न हो जाए, लेकिन मंदिर का चंदा चोरी नहीं करने दूंगा”

0

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर हमला हुआ है। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर के नेमप्लेट पर कालिख पोत दी है। इस घटना के बाद संजय सिंह ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चाहे मेरी हत्या भी हो जाए, लेकिन मैं मंदिर का चंदा चोरी नहीं करने दूंगा।

राम मंदिर जमीन विवाद

संजय सिंह ने मंगलवार (15 जून) को अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे घर पर हमला हुआ है। कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा। इसके लिए चाहे मेरी हत्त्या हो जाय।”

संजय सिंह ने एक वीडियो में कहा, ”मैं इस वक्त दिल्ली में अपने आवास पर हूं और मेरा आवास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भवन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। अभी मेरे घर पर हमला हुआ है। मैं बहुत साफ शब्दों में बीजेपी और उनके गुंडों से कहना चाहता हूं कि आप जितने चाहे हमले करवा लो और चाहे मेरी हत्या करवा दो, लेकिन भगवान श्रीराम के नाम पर बनने वाले मंदिर में अगर चंदा चोरी करोगे तो एक नहीं बल्कि एक हजार बार बोलूंगा।”

उन्होंने आगे कहा, ”ये 115 करोड़ हिंदुओं का अपमान है, ये उन करोड़ों रामभक्तों का अपमान है, जिन्होंने अपना पेट काटकर मंदिर के लिए चंदा दिया है। अगर उस चंदे में चोरी हो रही है तो बार-बार सवाल उठाउंगा, चंदा चोरों को जेल में डालना चाहिए।”

Previous article“Thanks for dragging my sister and family”: Navjot Gulati slams Kanika Dhillon for ‘paan shop’ attack about tweet against Netflix
Next article“In its anxiety to suppress dissent”: Scathing observations by Delhi High Court for Modi government as it grants bail to anti-CAA protesters