यूपी में मोदी लहर और पंजाब में कांग्रेस को उनकी जीत पर आप नेता कुमार विश्वास ने बीजेपी और कांग्रेस को जीत की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आप के वालंटियर का भी शुक्रिया किया है।
फाइल फोटोपंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) की अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जनता का फैसला सिर माथे पर है। उन्होंने कहा कि वे जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी।
जनता का फ़ैसला सर माथे पे। सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। संघर्ष जारी रहेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2017
बता दें कि, कुमार विश्वास ने पहले अपने ट्वीट में एक कविता पोस्ट कर वालंटियर का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है। फिर अगले ट्वीट में उन्हेंने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स और उम्मीदवारों अच्छे से चुनाव लड़ने के लिए धन्यवाद, अच्छी जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस को बधाई।
यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है,
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं,
संधर्ष पथ पर जो मिले,
यह भी सही वह भी सही?— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 11, 2017
Thanks to @AamAadmiParty volunteers and candidates for fighting good elections.Congrats @BJP4India and @INCIndia for a good win.
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 11, 2017
वहीं मतगणना शुरू होने से पहले आप नेता संजय सिंह ने अजय त्यागी के ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, ‘नया पंजाब का सपना साकार होने जा रहा है @AamAadmiParty प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।’
नया पंजाब का सपना साकार होने जा रहा है @AamAadmiParty प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है @SanjayAzadSln pic.twitter.com/M4Jep7H4b6
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) March 11, 2017
परिणाम की तस्वीर साफ होने पर संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘पंजाब की जनता का फैसला स्वीकार है, हार की समीक्षा करेंगे, जनता और कार्यकर्ता के हक की लड़ाई जारी रहेगी, नई सरकार को शुभकामनाएं।’
पंजाब की जनता का फ़ैसला स्वीकार है,हार की समीक्षा करेंगे,जनता और कार्यकर्ता के हक़ की लड़ाई जारी रहेगी,नई सरकार को शुभकामनाएँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 11, 2017