AAP ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, पहली महिला उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान

1

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी(आप) ने सोमवार(27 अगस्त) को ऐलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की सात सीटों में से आतिशी मार्लेना पूर्वी दिल्ली सीट पर उसकी उम्मीदवार होंगी। बता दें कि मार्लेना दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रह चुकी हैं।

file photo

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, वह पहली उम्मीदवार हैं जिनके नाम का ऐलान आप ने 2019 में होने वाले संसदीय चुनाव के लिए किया है। आतिशी मार्लेना ने जुलाई 2015 से 17 अप्रैल 2018 तक सलाहकार की भूमिका निभाई। आतिशी मार्लेना का नाम दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के मामले में लिया जाता है। 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी घोषणापत्र तैयार करने वालों में वह भी शामिल थीं।

file photo- आतिशी मार्लेना

रिपोर्ट के मुताबिक, आतिशी मार्लेना लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास विकास मार्ग पर स्थित पार्टी के नए उद्घाटित दफ्तर से वह अपने कामकाज का संचालन करेंगी। इस मौके पर आतिशी ने कहा, इस रोड का नाम विकास मार्ग रख देने से क्या लोगों को स्कूल, विश्वविद्यालय और अस्पताल मिल गए?

वास्तविक विकास के लिए आम आदमी पार्टी को मजबूत करना होगा और दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर पार्टी को विजयी बनाना होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही आम आदमी पार्टी बाकी 6 सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी।

वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों ने अपील की कि विकास के लिए आम आदमी पार्टी के हाथ मज़बूत कीजिए। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के हाथ मज़बूत कीजिए। आम आदमी पार्टी मज़बूत होगी तो आप मज़बूत होंगे।”

गौरतलब है कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपनी कमर कसने लग गई है। बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सातों सीटें जीती थीं और कांग्रेस व आप खाता तक नहीं खोल सकी थीं।

Previous articleHeavy rains ‘drown’ Gurgaon, Twitterati poke fun at civic amenities
Next articleसिसोदिया का आरोप- मोदी सरकार ने नहीं दी रूस जाने की इजाजत, दिल्ली में शिक्षा से जुड़े बदलावों को लेकर वर्ल्ड एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में किया गया था आमंत्रित