AAP का आरोप- बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के पास है दो वोटर आईडी कार्ड, दर्ज करवाई आपराधिक शिकायत

2

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को दावा किया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है और आप ने उनके खिलाफ इस मामले में तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है।

फाइल फोटो: @GautamGambhir

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना ने कहा कि यह आपराधिक मामला है और गौतम गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले में गंभीर के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।’’

आतिशी ने आरोप लगाया कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्हें इस अपराध के लिए एक साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकेट से राजनीति में आये गंभीर की तरफ से इस मामले में अभी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

अतिशी ने दावा किया कि नॉमिनेशन फाइल करते वक्त रिटर्निंग ऑफिसर को दिए अपने हलफनामे में गंभीर ने इस बात को छिपाए रखी कि करोल बाग में भी उनका वोट रजिस्टर्ड है। अतिशी ने ट्वीटर पर दो मतदाना सूचना के फोटोग्राफ्स ट्वीट किए हैं, जिसमें दो अलग क्षेत्र करोल बाग और राजिन्दर नगर में गौतम गंभीर का नाम रजिस्टर्ड है।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या अब भी चुनाव आयोग ख़ामोश रहेगा? क्या गौतम गम्भीर का नामांकन रद्द होगा? आख़िर दो जगह से मतदाता होकर कोई चुनाव कैसे लड़ सकता है?”

Previous articleआसाराम के बाद अब उनका बेटा नारायण साईं भी बलात्कार मामले में दोषी करार, 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा
Next articleBJP’s Gautam Gambhir has two voter ids, AAP’s Atishi files complaint seeking disqualification