हिंदी समाचार चैनल आज तक के लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और एक के बाद एक करके कई सवाल भी दागे। उन्होंने सवाल किया कि विदेशी बैंकों में कालाधन छिपाए जाने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने क्या कदम उठाए? पिछले 7 सालों में कितना कालाधन वापस आया और किस-किस देश से यह कालाधन वापस आया? कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। जिसके बाद शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर बोलते वल्लभ के सामने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लेकर कथित तौर पर भाजपा का बचाव करना शुरू कर दिया। इस डिबेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
दरअसल, लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता बोले- “चित्रा जी वित्तमंत्री जी से और सरकार से आग्रह करता हूं कि 20 हजार 706 करोड़ किसका है? देश के सामने रख दीजिए ना आप उनका नाम। उनकी जानकारी और उनके पैसे का क्या नैचर है वो रख दिजिए सामने।”
गौरव वल्लभ ने आगे कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था 3 साल के अंदर साढ़े 17 लाख करोड़ काला धन स्विस के बैंक में है 3 साल में लाऊंगा। 7 साल हो गए ये कहते हुए, हमने नोटिस दिया। एक रुपए तक देश में आया नहीं है उल्टा पैसा यहां से जा रहा है। पेट्रोल डीजल महंगा करते हैं, बोलते हैं आपदा है। मैंने इनको कहा भाई 2020 में मार्च में तो कोई आपदा नहीं थी ना। पेट्रोल उस समय भी 80 रुपए प्रति लीटर था, जो आज 100 के ऊपर हो चुका है। इसका मतलब ये है कि आपके पास न तो कोई योजना है न संरचना है। न कोई स्ट्रक्चर है इकॉनमी चलाने का। आपने कहा था 15 लाख हर लोग के खाते में आएंगे।”
इस बीच में शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी गौरव वल्लभ से कहती हैं, “गौरव जी, प्रधानमंत्री रहते हुए तो मनमोहन सिंह की ओर से भी कहा गया था ना कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते? एक बहुत बड़ा बयान था ये। तो इस बात को तो आपको भी समझना होगा ना कि मौजूदा परिस्थिति कैसी है?”
टीवी डिबेट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस वीडियो को गौरव वल्लभ ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वहीं, कुछ लोग चित्रा त्रिपाठी की कहीं बात को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे है।
विदेशी बैंकों में कालाधन छिपाए जाने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने क्या उपाय किए, उन उपायों को जनपटल पर साझा किया जाए।
पिछले 7 सालों में कितना कालाधन वापस आया और किस-किस देश से यह कालाधन वापस आया? pic.twitter.com/LEDlWgEs3Y
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) June 19, 2021
“बेचारी चित्रा जी कितना बचाने कि कोशिश करे तो तथ्य कोई होता नहीं है इनके पास बस हवा हवाई बाते कर लेता है पहले तो इनका फकीर सेठ जब जवाब मांगा जाता है तो टॉपिक चेंज कर लेते हैं इनके प्रवक्ता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चित्रा त्रिपाठी कह रही है पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था पैसे पेड़ पर नहीं उगते और वोहि आज के लोग कह रहे है, मतलब ये हुआ की मनमोहन सिंघ जी सही थे और भाजपा वालो ने ग़लत प्रचार कर और जनता को गुमराह कर सत्ता पायी है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सवाल अगर भाजपा से करो तो दर्द आज तक वालों को होता है ये रिश्ता क्या कहलाता है ?” एक अन्य ने लिखा, “चित्रा त्रिपाठी अघोषित भाजपा प्रवक्ता। भाजपा प्रवक्ता को जवाब देने के बजाए खुद जवाब दे रही है वल्लभ जी का।” एक अन्य ने लिखा, “चित्रा त्रिपाठी के प्रोग्राम में बीजेपी आने बाले टाईम में अपना प्रवक्ता भेजना बंद कर देगी क्योकि यह काम तो चित्रा जी अच्छे से करती है।”