उत्तर प्रदेश के बरेली बिथरी चौनपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा और दलित युवक अजितेश के प्रेम विवाह मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस मंदिर में दोनों की शादी हुई है, वहां के महंत परशुराम सिंह ने प्रमाण-पत्र को फर्जी बताया है। अति प्राचीन राम जानकी मंदिर के महंत परशुराम सिंह ने इस विवाह की जानकारी से ही इनकार करते हुए शादी के प्रमाण-पत्र को ही फर्जी करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी मदद लेंगे।
मंदिर के महंत परशुराम सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि उनके मंदिर में न शादी होती है और न ही ऐसा कोई प्रमाण-पत्र जारी होता है। उन्होंने आचार्य विश्वपति जी शुक्ल के बारे में जानकारी से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि इस मंदिर का नाम बदनाम किया जा रहा है, और इस बारे में वह कानूनी मदद लेंगे। आईएएनएस के अलावा मंदिर के पुजारी परशुराम दास ने एएनआई से भी कहा कि यहां शादियां नहीं होती हैं। यहां कोई शादी नहीं हुई है। हमने कोई विवाह प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। यहां शादी करने का दावा करने वाले को कोई नहीं जानता।
Parsuram Das, priest of the temple in Prayagraj on ‘marriage of Bareilly BJP MLA’s daughter’: Weddings do not take place here. No wedding has taken place here. We have not issued any marriage certificate. Nobody knows the person who is claiming to have got married here. pic.twitter.com/SHAsv1K1gi
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2019
बता दें कि अनुसूचित जाति के युवक से शादी करने के बाद बरेली के भाजपा विधायक की बेटी साक्षी और उसके पति ने हाई कोर्ट की शरण ली है। अदालत में साक्षी ने अपनी व अपने पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है। इन दोनों की तरफ से हाई कोर्ट में अपने विवाह का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया गया है, जिसमें प्रयागराज के बेगम सराय स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर में विवाह होने और वहीं से प्रमाण-पत्र प्राप्त होने की जानकारी दी गई है। इस प्रमाण-पत्र पर साहित्याचार्य कर्मकांड विशेषज्ञ आचार्य विश्वपति जी शुक्ल का नाम दर्ज है।
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आईं अजना ओम कश्यप
इस मामले में साक्षी मिश्रा के समर्थन में एक डिबेट करने के बाद आजतक की मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। अंजना ओम कश्यप की ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही जमकर खिंचाई की जा रही है। यूजर्स अंजना पर महज टीआरपी की खातिर एक बेटी के पिता का पूरे देश के सामने अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजन त्रिपाठी ने आजतक चैनल पर इस मामले को लेकर हुई डिबेट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
राजन ने लिखा, “बिटिया तुम हम मीडिया वालों के लिये सिर्फ एक ख़बर हो। ख़बर में मसाला इससिये है क्योंकि तुम्हारे पापा राजेश मिश्र BJP MLA हैं और ख़बर के विलेन हैं। कल जब तुम्हारी बेटी ऐसा करेगी तब मीडिया के लिये वो बेटी ख़बर होगी और तुम पति पत्नी विलेन।”
बिटिया तुम हम मीडिया वालों के लिये सिर्फ एक ख़बर हो। ख़बर में मसाला इससिये है क्योंकि तुम्हारे पापा राजेश मिश्र BJP MLA हैं और ख़बर के विलेन हैं। कल जब तुम्हारी बेटी ऐसा करेगी तब मीडिया के लिये वो बेटी ख़बर होगी और तुम पति पत्नी विलेन। @navalkant @shalabhmani @BreakingTUBE pic.twitter.com/U4vFqav9da
— Manoj Rajan Tripathi (@manojrajant) July 12, 2019
शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर #AnjanaOmKashyap, #boycottAajtak और #शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स अंजना की बेटी को लेकर भद्दी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पत्रकार आशुतोष ने अंजना की बेटी को लेकर किए जा रहे भद्दे कमेंट्स पर नाराजगी व्यक्त किया है।
आशुतोष ने लिखा, “क्या हम एक पैशाचिक समाज बनते जा रहे हैं? अगर हम किसी को नापसंद करते हैं या उसका काम/विचारधारा तो हम उसकी बेटी के बारें में बुरी बातें करेंगें। ये कौन घृणित लोग है। मैंने अंजना ओम कश्यप का प्रोग्राम नहीं देखा पर सोशल मीडिया पर उसके/उसकी बेटी पर जो लिखा जा रहा वह अक्षम्य है।”
क्या हम एक पैशाचिक समाज बनते जा रहे हैं?अगर हम किसी को नापसंद करते हैं या उसका काम/विचारधारा तो हम उसकी बेटी के बारें में बुरी बातें करेंगें। ये कौन घृणित लोग है।मैंने @anjanaomkashyap का प्रोग्राम नहीं देखा पर सोशल मीडिया पर उसके/उसकी बेटी पर जो लिखा जा रहा वह अक्षम्य है।
— ashutosh (@ashutosh83B) July 13, 2019
दरअसल, वीडियो के शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लड़की के पक्ष में खड़े नजर आए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि बेटी को इंसाफ मिले और एक बाप को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि साक्षी को पूरा अधिकार है कि वह अपनी मर्जी से शादी कर सकती हैं। हालांकि इस मामले में अब सोशल मीडिया पर नया मोड़ आ गया है जिसमें लोग अब लड़की से गुजारिश कर रहे हैं कि बेटी मान जाओ अब बहुत हो गया मां-बाप को बदनाम करना बंद करो। लोगों का कहना है कि मीडिया टीआरपी के चक्कर में तुम्हें मसाले की तरह पेश कर रहा है।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
@aajtak @anjanaomkashyap #AnjanaOmKashyap #boycottAajtak pic.twitter.com/YhOo5O1dY3
— Dileep shukla™ दिलीप शुक्ल (@ErDileepShukla) July 13, 2019
" एक पिता की बेबसी को व्यापार बना डाला
पत्रकारिता को तुमने, है व्यभिचार बना डाला "
??? @aajtak#शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप— Dr.Deepti Bharadwaj (@deeptibharadwaj) July 12, 2019
It all started back in election … then rubbish journalism throughout world cup and yesterday the way you created that drama on #SakshiMishra that’s make me do this.
Shame on such journalism #AnjanaOmKashyap pic.twitter.com/o3XtSIyCcF— shiv (@shiv85940500) July 13, 2019
1: we think
2: she is Actually#AnjanaOmKashyap pic.twitter.com/CDCFICq38A— Fuck Off (@Mxhol0) July 13, 2019
#boycottAajtak #AnjanaOmKashyap
I unsubscribe #aajtak #Youtube channel. pic.twitter.com/filFKcqgNR
— Dileep shukla™ दिलीप शुक्ल (@ErDileepShukla) July 13, 2019
Worst anchor of this era#anjanaomkashyap@anjanaomkashyap shame on you.i pray to God to give you a girl like sakshi pic.twitter.com/P0hMm3npbj
— Ayush tyagi (@Ayush48045173) July 13, 2019
कोई किसी से भी प्रेम करे, विवाह करे, उसका स्वतंत्र निर्णय है,उसे आज़ादी है!
किन्तु इसे अर्जित करने के लिए अपने जनक को लोक के सामने अपमानित करने की कवायद गलत है!
जीवनसाथी चुनिए किन्तु पिता को इस तरह सर-ए-आम….
??— Malini Awasthi (@maliniawasthi) July 12, 2019
Shame on @aajtak @News18India. Instead of spreading raita on family matter give attention to those people who are suffering badly due to flood #AnjanaOmKashyap
The way #SakshiMishra has gone into propaganda & cheap publicity has crossed all the boundaries of appropriate behaviour pic.twitter.com/cb3EuZPlGI— سلمان (@yesmesalman) July 13, 2019
Why #AnjanaOmKashyap is Trending?
There are hell lot of issues to broadcast,but anjana always come with religion, caste.
What if tomorrow ur daughter might do same,and u broadcast on National TV?
Being a Journalist u shud know Personal reasons r not news. pic.twitter.com/R7XkVmG9PH
— Aarush Jadge (@AarushJadge) July 13, 2019
Here's #AnjanaOmKashyap Aka. #AnjanaOmModi Telling her real name..
Such a shame on journalism.Don't retweet this tweet plz ??#SakshiMishra #शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप pic.twitter.com/XjDBrKi28u
— Pandey Jee ?? (@Im__AmBuJ) July 13, 2019
देश में किसी भी लड़की को ऐसा क़दम उठाने की नौबत ही क्यूँ आए ? 21वीं सदी के इस भारत में कब हम इस दकियानूसी मानसिकता की बेड़ियों से आज़ाद हो पाएँगे कि बेटा-बेटी की अपना जीवनसाथी चुनने की पसंद नापसंद हमारी बपौती है? राय देना किसी भी पिता का हक़ है पर ज़बरदस्ती थोपना सबसे बड़ा जुर्म
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) July 13, 2019
#शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप
Unfollow
Same on u pic.twitter.com/b0Cn9wZBCX— Amresh (@Amresh08804738) July 13, 2019
#शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप
Unsubscribe pic.twitter.com/ZNVF4O5EBk— Gaurav Ojha (@GauravO12661392) July 13, 2019
Gutter level journalism of Aaj Tak ?#AnjanaOmKashyap #SakshiMishra pic.twitter.com/lQX8QaXtto
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) July 13, 2019
पसंद का जीवनसाथी चुनना अधिकार है। पिता ने जान से मारने की धमकी दी है तो कानूनी कार्रवाई हो ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो और सजा मिल सके। लेकिन सिर्फ पिता की पगड़ी उछालने के मक़सद से मीडिया सर्कस बनाना और टीआरपी के भूखे चैनलों को मौका देना पारिवारिक संस्था के लिए ठीक नहीं।
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) July 13, 2019
#AnjanaOmKashyap this engagement certificate is also Farzi. If they have done this, they surely have the picture of that ceremony. Ask them to share.
They are telling wrong to temple Pujari.
Fraud Ajitesh, tumhari sister Hoti to Jaan se maar dete use. pic.twitter.com/bwpP2ZJYcO— Berozgaar Deepak Shukla® دیپک شکلا (@Deep4IND) July 13, 2019
#शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप
अपनी दूकान चलाने के लिए ,
पारिवारीक संबंधों को मुजरा बना देते है क्रांतिकारी पत्रकार ।— विवेक कुमार (@luckyvivek88) July 13, 2019
pic.twitter.com/fs9HY70fdC
माँ का तबियत खराब है
सुन कर भी बेटी माँ के लिए कुछ नही बोली
और बाप को कोसने में लगी है@anjanaomkashyap भी बाप को ही दोषी मान रही है,
बेटी भाग कर शादी की है पूरे परिवार सदमे में है
और एंकर को अपनी #TRP की पड़ी है— Abhay Singh Rajput (@ASingh_R) July 12, 2019
I wish for #AnjanaOmKashyap that her daughter get married with #dalit without discussion or information with this devil ledy pic.twitter.com/vQ4z2tu9Lu
— Gautam (@Vikrant__g) July 13, 2019
चार जुलाई को की थी शादी
बरेली के बिथरी चौनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा दो जुलाई को घर छोड़कर प्रेमी अजितेश के साथ चली गई थी। चार जुलाई को दोनों ने प्रयागराज में एक मंदिर में शादी कर ली। इसके चार दिन बाद साक्षी ने अजितेश के साथ दो वीडियो वायरल किए, जिसमें उसने खुद को जान का खतरा बताया और सुरक्षा मांगी। वीडियो में यह भी कहा गया है कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार पप्पू भरतौल और उनके कुछ सहयोगी होंगे।
इस मामले में विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने हालांकि कहा है कि बेटी बालिग है, उसे फैसला लेने का अधिकार है। मैंने या मेरे किसी समर्थक ने कोई धमकी नहीं दी। बेटी चाहे जहां रहे, खुश रहे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल के एक परिवार ने अब दावा किया है कि उनकी बेटी की सगाई साक्षी मिश्रा के पति अजितेश से हुई थी।परिजनों के मुताबिक, कुछ महीने पहले अजितेश ने उनकी बेटी से सगाई की थी, लेकिन लड़के के पक्ष वालों की तरफ से अत्यधिक दहेज की मांग के बाद सगाई तोड़ दी गई थी। परिवार ने अपने दावे को पुष्ट करने के लिए सगाई समारोह की तस्वीरें भी जारी की हैं।