दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के गेट पर महिला और पुरुष ने की आत्महत्या की कोशिश, खुद को लगाई आग

0

देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर सोमवार (16 अगस्त) को एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच में जुट गई है।

सुप्रीम कोर्ट
फोटो: ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोनों ने कथित तौर पर गेट नंबर डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी। लेकिन पर्याप्त आईडी के बगैर अंदर जाने पर उनको सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। इसके बाद ही दोनों ने आग लगा ली, जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है।

ख़बरों के मुताबिक, मौके से पुलिस को एक बोतल भी मिली है। आशंका है कि बोतल में ही ज्वलनशील चीज साथ लेकर दोनों आए थे और खुद को उसी से आग लगा ली।

Previous articleमध्य प्रदेश में भाजपा कार्यालय पर तिरंगे से ऊपर लगा BJP का झंडा, कांग्रेस ने BJP पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप; देखें वीडियो
Next articleअफगानिस्तान में तालिबान का खौफ, काबुल एयरपोर्ट पर भारी अफरातफरी के बीच फायरिंग में 5 लोगों की मौत; फ्लाइट्स पर रोक