देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार (7 अगस्त) एक इमारत गिर गई है। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं। राहत व बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। इमारत गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। दमकल विभाग की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। दमकल विभाग के कर्मचारी राहत व बचाव कार्य में तेजी से जुट गए हैं।
दिल्ली के नंद नगरी में ऑटो मार्केट में शनिवार दो मंजिला इमारत के ढहने के बाद मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है और लोगों की तलाश जारी है।
#UPDATE | Two persons have been rescued from the debris of a two-storey building that collapsed at Auto Market in Delhi's Nand Nagri today. The search operation is still underway: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) August 7, 2021