मंदसौर किसान आंदोलन: पुलिस के अत्याचार से पीड़ित इंसाफ के इंतजार में अनशन पर बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला

0

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर बुजुर्ग महिला कमलाबाई लगाया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर उन पर जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया जिसमें उनका एक हाथ भी टूट गया है।

photo- जनसत्ता

कमलाबाई ने कहा ‘उन्होंने मुझे पथराव करने वालों को घर में छुपाने का आरोप लगाया और मुझे और मेरे पति की पिटाई की।’ महिला के मुताबिक, घऱ में जबरन घुस आई पुलिस कह रही थी, ‘बु्ड्ढी पथराव करवा रही है, आग लगवा रही है।’ उनके पोते को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। वहीं इस बुजुर्ग जोड़े ने कहा, ‘मेरे परिवार के किसी सदस्य ने पथराव नहीं किया।’

कमलाबाई का कहना है कि उनका इस प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था। उनके शरीर पर पुलिसिया जुल्म के निशान अब भी दिखाई दे रहे हैं। महिला का कहना है कि उनके परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस पर पथराव नही किया उसके बावजूद हमें बुरी तरह से क्यों पीटा गया। पिटाई में कमलाबाई और उनके पति को गंभीर चोटें आई हैं।

पत्रिका की ख़बर के मुताबिक महिला का कहना है कि, वह अन्न का एक भी निवाला नहीं खाएंगी जब तक सीएम शिवराज सिंह चौहान दोषी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाले। ख़बर के मुताबिक, बुजुर्ग महिला कमलाबाई तीन दिनों से अपने घर में उपवास पर बैठी है।

बुजुर्ग महिला के अनुसार शनिवार (10 जून) को जब वह भोपाल के गांधी मैदान में उपवास कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची तो उन्हें अधिकारियों ने सीएम तक पहुंचने भी नहीं दिया। उनकी मांग है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान दोषी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं ताकि उन्हें न्याय मिल सके। बुजुर्ग महिला फंदा कला के पास सिहोर गांव की रहने वाली हैं, यह गांव हाईवे के किनारे ही बसा हुआ है। इस घटना के बाद से ही वहां के लोगों में खासी नाराज़गी है।

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के दसवें दिन शनिवार(10 जून) को भोपाल के दशहरा मैदान में ‘शांति बहाली के लिये’ अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार(11 जून) को उपवास तोड़ दिया था। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया था।

बता दें कि राज्य के मंदसौर में मंगलवार(6 जून) को किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी और कई अन्य किसान घायल हो गये थे। इसके बाद किसान भड़क गये और किसान आंदोलन समूचे मध्य प्रदेश में फैल गया तथा और हिंसक हो गया था।

Previous articleMinor fire breaks out at Election Commission office
Next article‘फर्जी न्यूज’ के जरिए NDTV को घेरने के चक्कर में खुद ट्रोल हो गए BJP नेता संबित पात्रा