बैंक की कतार में चार घंटे तक खड़ा रहने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

1

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रूपये निकालने के लिये बैंक के आगे कतार में खड़े एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की ग़श खाकर गिरने से मृत्यु हो गयी। बताया गया कि वह पिछले चार घंटो से भी अधिक कतार में लगा हुआ था।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के निवासी 70 वर्षीय गरजू चौधरी कल सहतवार कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रूपये निकालने गये थे। वह कतार में खड़े थे, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर गये और उनकी तत्काल मृत्यु हो गयी। बताया गया कि वह पिछले चार घंटो से भी अधिक कतार में लगे हुए थे।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि कतार में खड़े अन्य लोगों के हस्तक्षेप से बैंक शाखा प्रबन्धक ने मृतक की पत्नी को धन का भुगतान कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एऩ. एस. ने बताया कि उन्होंने इस मामले में संबंधित उपजिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleGround reality of delivering social justice in India dismal: VP Ansari
Next articleIn united opposition parties’ press conference, Rahul and Mamata want Modi’s resignation