बदलेगा पीएम के सरकारी घर का पता, 7 RCR की जगह अब ‘7-एकात्म मार्ग’ होगा

0

सड़कों के नाम बदलने की राजनीति में बीजेपी ने अब रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर ‘एकात्म मार्ग’ करने की मुहिम शुरू की है. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने एनडीएमसी को भेजे प्रस्ताव में ये मांग की है.

प्रधानमंत्री का आवास अब 7 रेस कोर्स रोड की बजाय ‘7 एकात्म मार्ग’ होने जा रहा है. इस नाम को बदलवाने में मुख्य भूमिका बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी निभा रही हैं.

एनडीटीवी की खबर के अनुसार,नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने एनडीएमसी को प्रस्ताव भेजा है कि जिस रेस कोर्स रोड पर पीएम आवास स्थित है, उसका नाम बदलकर ‘एकात्म मार्ग’ किया जाए

नई दिल्ली का यह इलाका एनडीएमसी के तहत आता है और सांसद मीनाक्षी लेखी भी इसकी सदस्य हैं. लेखी ने प्रस्ताव रखा है कि ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती और एकात्म के विचार को आम जनता तक पहुंचाने के मद्देनजर इस सड़क का नाम ‘एकात्म मार्ग’ होना चाहिए. इस सड़क का मौजूदा नाम भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाता. यह नाम हर प्रधानमंत्री को समाज के अंतिम व्यक्ति की याद दिलाएगा.

Previous articleHaryana Govt hands over Mewat gangrape & double murder case to CBI
Next article60 deaths due to seasonal diseases this year in Rajasthan