असम: ISIS के झंडे लगाने के आरोप में 6 BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार

0

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां असम पुलिस ने पिछले दिनों कथित तौर पर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे लगाने से संबंधी पूछताछ के लिए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार किए सभी आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Photo: NE Now

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए इन लोगों की पहचान तपन बर्मन, द्विप्ज्योति ठकुरिया, सोरोज्योति बैश्य, पुलक बर्मन, मोजामिल अली और मून अली के रूप में की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से तपन बर्मन कांग्रेस के पूर्व पार्षद हैं, जो हाल ही में बीजेपी से जुड़े हैं और इस समय इसकी जिला कमेटी के सदस्य हैं।

न्यूज वेबसाइट NENow की रिपोर्ट्स के अनुसार 7 मई की रात में पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नलबाड़ी जिले के बेल्सोर इलाके से बीजेपी के इन कार्यकर्ताओं को आईएसआईएस के झंडे लगाने में हाथ होने के संदेह में गिरफ्तार किया।

बता दें कि 3 मई को नलबाड़ी जिले में आतंकी संगठन आईएसआईएस का कथित झंडा एक पेड़ से बंधा मिला। इस पर लिखे संदेश में लोगों से इस समूह में ‘शामिल होने’ को कहा गया है। कोइहाटी में एक खेत में पेड़ से बंधे इस झंडे को स्थानीय लोगों ने देखा और इस बारे में बेल्सोर थाने में इसकी सूचना दी।

लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने झंडे को हटा दिया। काले रंग के इस झंडे पर सफेद अक्षरों में ‘आईएसआईएस में शामिल हों’ लिखा था। इस पर अरबी भाषा के भी कुछ शब्द लिखे थे।

Previous articleKerala SSLC results 2018: Kerala Board of Public Examinations to announce class 12th results today @ kbpe.org
Next articleCJI दीपक मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जस्टिस चेलमेश्वर ने अपने विदाई समारोह में शामिल होने से किया इनकार