उत्तर प्रदेश: प्रदूषण कम करने के लिए मेरठ में किया जा रहा है महायज्ञ, 9 दिन में जलाई जाएगी 500 क्विंटल आम की लकड़ी

0

प्रदूषण कम करने के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में रविवार(18 मार्च) से 9 दिवसीय एक विशाल महायज्ञ का आरंभ किया गया है। वाराणसी से आए 350 ब्राह्मण शहर के भैंसली ग्राउंड पर इस यज्ञ में आहुति दिला रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस यज्ञ में 9 दिनों में 500 क्विंटल आम की लकड़ी जलाई जाएगी, यह महायज्ञ 26 मार्च तक चलेगा।

photo- news18

टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से नवभारत टाइम्स.कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, श्री अयुतचंदी महायज्ञ समिति की ओर से ग्राउंड में यज्ञशाला का निर्माण किया गया है और 108 हवन कुंड बनाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस मामले में इसलिए हस्तक्षेप करने से मना कर दिया क्योंकि यह एक विशेष धर्म से जुड़ा हुआ है। उसने कहा कि ऐसी कोई नीति नहीं है जिसके तहत जांच के आदेश दिए जाएं। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके त्यागी ने कहा कि, ‘इतने बड़े पैमाने पर लकड़ी जलाने से निश्चित रूप से प्रदूषण होगा, लेकिन ऐसी कोई नीति नहीं है जिसके तहत जांच के आदेश दिए जा सकें।’

त्यागी ने कहा, ‘यज्ञ के आयोजन पर कॉमेंट करना उचित नहीं होगा।’ भगवा चोला पहने हिंदू संगठन के सदस्य जिसमें कुछ अभी मात्र 16 साल के हैं, यज्ञ में आहुतियां दे रहे हैं। इससे आयोजनस्थल पर धुंआ भर गया है। इससे उनकी आंखें भी लाल हो गई हैं और आंसू भी आ रहे हैं। वहीं, समिति के उपाध्यक्ष गिरीश बंसल ने कहा, ‘हमने यह लकड़ी यज्ञ कुंड में डालने के लिए खरीदी है, सभी 108 हवन कुंडों में गाय के घी के साथ इसे जलाया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हिंदू धर्म में मान्यता है कि यज्ञ से वातावरण साफ होता है। इस बारे में कोई वैज्ञानिक साक्ष्य इसलिए नहीं हैं क्योंकि इस बारे में अब तक कोई शोध नहीं किया गया है।’

रिपोर्ट के मुताबिक, समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने कहा कि, ‘घी डालने के बाद आम की लकड़ी जलाने से प्रदूषण नहीं होगा। हम वातावरण की शुद्धि के लिए इसमें तिल के बीज, जौ, धान भी मिला रहे हैं। वैज्ञानिक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार यज्ञ किए जाने के कारण हमारे देश के ऊपर ओजोन परत को सबसे कम नुकसान पहुंचा है।’

वहीं, समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि एक करोड़ आहुतियां देने के बाद यह परंपरा पूर्ण होगी। समिति ने पंफलेट वितरित करके यह भी कहा है कि जो लोग इस कार्यक्रम में दान के इच्छुक हैं, वे 100 क्विंटल काला तिल, 60 क्विंटल धान, 30 क्विंटल जौ तथा घी के 150 बॉक्स दे सकते हैं।

बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, भारत में घरों के भीतर वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2015 में 1.24 लाख लोगों की असामयिक मौत हुई। चिकित्सा जगत की जानी मानी पत्रिका लांसेट में प्रकाशित ‘द लैंसेट काउंटडाउन: ट्रैकिंग प्रोग्रेस ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेंट चेंज’ रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

Previous articleडेब्यू से पहले ही सारा अली खान को मिली दूसरी फिल्म, इस सुपरस्टार के साथ करेंगी रोमांस
Next articleकोलकाता: विश्वविद्यालय में जनसंघ के संस्‍थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नेम प्लेट पर पोती गई काली स्याही