मध्यप्रदेश: SBI के ATM से निकले बिना गांधी जी की तस्वीर वाले 500 के नोट

0

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से एटीएम से बिना गांधी जी की तस्वीर वाले पांच सौ के नोट निकले है। बैंक में इसकी शिकायत कर दी गई है फिलहाल बैंक की टीम जांच कर रही है कि आखिर बिना गांधी जी की तस्वीर वाले नोट एटीएम तक कैसे पहुंचे।

photo- ANI

मध्यप्रदेश में मुरैना में शनिवार (30 अप्रैल) को एक युवक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने के लिए पहुंचा। जब युवक ने एटीएम से पैसे निकाले तो पांच-पांच सौ नोट निकल आए और जब युवक ने नोट देखा तो वह हैरान रह गया है।

युवक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पांच-पांच सौ के चार नोट निकाले थे और किसी भी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं थी। ये देखकर आसपास के लोग हैरान हो गए। हालांकि बाद में इसकी शिकायत बैंक से की गई। फिलहाल बैंक की टीम जांच कर रही है कि आखिर बिना गांधी जी की तस्वीर वाले नोट एटीएम तक कैसे पहुंचे।

बता दें कि, इससे पहले भी मध्यप्रदेश के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से बिना नंबर वाले 500 के नोट निकले थे। जिसके बाद एटीएम बंद करवा दिया गया था।

आपको बता दें कि, इससे पहले दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से 2000 रुपये के नकली नोट निकले थें। जिन पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था। उसके बाद शाहजहांपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 2000 हजार रुपए के नोटों की फोटोकॉपी निकलने का मामले सामने आ चुके है।

Previous article‘मन की बात’ में PM मोदी ने कहा, ‘गाड़ी के साथ दिमाग से भी जानी चाहिए लाल बत्ती’
Next article117 kg nilgai meat, 40 guns seized during raid on retd colonel’s house in Meerut